Sukanya Samriddhi Yojana SSY निवेश का एक अच्छा विकल्प है। इस योजना की शुरुआत साल 2015 में की गई थी. यह योजना बेटियों के लिए केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है। जिसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत लॉन्च किया गया है। केंद्र की मोदी सरकार ने बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana SSY) चला रही है. इसके तहत बेटी के नाम से सुकन्या अकाउंट खोलने और उसमें हर साल पैसे जमा करने पर भविष्य में एकमुश्त राशि का लाभ मिलता है।
छोटी बचत स्कीम में सुकन्या सबसे बेहतर ब्याज दर वाली योजना है। सुकन्या समृद्धि योजना आपको शानदार रिटर्न कमाने का मौका देती है। बेटियों की उच्च शिक्षा, शादी आदि के लिए इस योजना में निवेश कर बड़ा फंड इकट्ठा किया जा सकता है। यह बैंक की FD से अधिक रिटर्न देने वाली स्कीम है। इस योजना में निवेश कर आप अपनी बेटी की हायर एजुकेशन, करियर और शादी के लिए निश्चिंत हो जाएंगे। इसमें निवेश करना आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
तीन बेटियों के नाम खोल सकते हैं अकाउंट :
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एक ही परिवार के तहत सिर्फ दो बेटियों का ही अकाउंट खोला जाता है। लेकिन अगर किसी परिवार में जुड़वा बेटियां पैदा हुई हैं तो इस योजना के तहत दो के बजाय तीन बेटियों के लिए अकाउंट ओपेन किया जा सकता है। 18 साल के बाद जिनके नाम से खाता है। वह अपने पढ़ाई और जरूरत के समय पैसा निकाल सकते हैं। इस योजना में निवेश करने वाले अभिभावकों को पहले 2 बेटियों के अकाउंट पर ही इनकम टैक्स से छूट मिलती थी। अब इसमें बदलाव कर तीसरी बेटी के लिए भी छूट लागू कर दिया गया है।
250 रुपये से कर सकते हैं शुरू :
इस योजना की खास बात यह है कि इसमें 250 रुपये जमा करके शुरू किया जा सकता है। इसमें ब्याज भी अन्य योजनाओं के मुकाबले अच्छी मिलती है। इसके साथ ही टैक्स छूट में लाभ भी मिलता है। इसमें सिर्फ 15 साल तक ही पैसे जमा करना होगा। इस मैच्योरिटी पीरियड 21 साल है। सरकार सुकन्या स्मृद्धि योजना पर 7.6 फीसदी सालाना दर से ब्याज दे रही है। एक फाइनेंशियल ईयर में ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये तक पैसे जमा किए जा सकते हैं।
जानिए 183 फीसदी रिटर्न मिलने का कैलकुलेशन :
अगर आप इस योजना में हर महीने 10,000 जमा करते हैं या सालाना 120000 रुपये जमा करते हैं तो इस समय मौजूदा ब्याज दर 7.6 फीसदी सालाना है।
मंथली सालाना निवेश: 10,000 रुपये 120000 रुपये
15 साल में निवेश: 18,00,000 रुपये
मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट: 50,92,124 रुपये
ब्याज का फायदा: 32,92,124 रुपये
रिटर्न: 183 फीसदी
निवेश का साल: 2022
मैच्योरिटी का साल: 2043
टैक्स का भी मिलता है फायदा :
सुकन्या समृद्धि योजना टैक्स फ्री स्कीम है। इस पर EEE यानी तीन अलग-अलग स्तर पर टैक्स छूट मिलता है। पहला इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत 1.50 लाख तक सालाना निवेश पर छूट। दूसरा इससे मिलने वाले रिटर्न पर टैक्स नहीं लगता। तीसरा मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम टैक्स फ्री है।