Sukanya Samriddhi Yojana : नए साल में बिटिया को बनाएं लखपति, सिर्फ 250 रुपये के निवेश से करें शुरुआत.

Sukanya Samriddhi Yojana : पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना निवेश के लिहाज से बेहतर विकल्प साबित हो सकती है. यह स्माल सेविंग स्कीम्स में सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली स्कीम है. यह बेटियों के लिए शुरू की गई सरकार की स्कीम है. इसमें 250 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है. इतना ही नहीं इसमें टैक्स छूट में लाभ भी मिलता है.

 

Ads

 

Ads

Sukanya Samriddhi Yojana: बेटियों के भविष्य के लिए भी केंद्र सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं। इसमें एक सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) भी है। जिसे साल 2015 में मोदी सरकार ने शुरू की थी। नए साल के मौके पर आप भी अपनी बेटी के नाम से इसमें निवेश कर सकते हैं। नए साल के मौके पर आपकी बेटी के लखपति बनने की शुरुआत जरूर हो जाएगी। इस योजना में आप हर दिन महज 416 रुपये बचाकर अपनी बेटी को 65 लाख रुपये की मालकिन बना सकते हैं। यह एक लंबी अवधि की योजना है। इस योजना में पैसे जमा करके आप अपनी बेटी की पढ़ाई और भविष्य को लेकर निश्चिंत हो सकते हैं।

 

यह एक ऐसी लंबी अवधि की योजना है। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा रकम भी निवेश करने की जरूरत भी नहीं होती। पहले ये तय कर लें कि आपको अपनी बिटिया के लिए जब वो 21 साल की होगी तो कितनी रकम चाहिए। उसी हिसाब से पैसे जमा करने होंगे।

 

Ads

सालाना 1.50 लाख रुपये तक कर सकते हैं जमा :

ये बेटियों का भविष्य सुधारने के लिए सरकार की एक पॉपुलर योजना है। 10 साल तक की बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट खुलवाया जा सकता है। इसमें कम से कम 250 रुपये और अधिक से अधिक 1.50 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। बेटी की 21 साल की उम्र होने पर यह योजना मैच्योर हो जाएगी। हालांकि, इस योजना में आपका निवेश कम से कम तब तक लॉक हो जाएगा जब तक की बेटी 18 साल की नहीं हो जाती। 18 साल के बाद भी कुल पैसों का 50 फीसदी निकाल सकते हैं। जिसका इस्तेमाल वो ग्रेजुएशन या आगे की पढ़ाई के लिए कर सकती है। इसके बाद सारा पैसा तभी निकाला जा सकता है जब वो 21 साल की उम्र की होगी।

Ads
यह भी पढ़े :  Ration Card Yojana : राशन कार्ड धारकों को इस माह दो बार मिलेगा राशन.

टैक्स में मिलेगी छूट :

सुकन्या समृद्धि योजना में इनकम टैक्स एक्ट 80C के तहत टैक्स में छूट मिलती है। हर साल 1.50 लाख रूपये का निवेश करने पर आपको टैक्स में छूट मिल सकती है। इस योजना में जो रिटर्न मिलता है। वो टैक्स फ्री होता है। इस योजना में इस समय आपको 7.6 प्रतिशत ब्याज मिल रही है।

Ads

Sukanya Samriddhi Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज :

सुकन्या योजना में खाता खुलवाने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जो इस प्रकार से हैं-

  • अस्पताल या सरकारी अधिकारी द्वारा प्रदान किया गया लड़की का जन्म प्रमाण-पत्र
  • लडक़ी के माता-पिता या कानूनी अभिभावक के निवास का प्रमाण पत्र, जो पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली या टेलीफोन बिल, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड या भारत सरकार द्वारा प्रदत्त अन्य कोई भी प्रमाण पत्र जिसमें निवास का उल्लेख किया गया हो.
  • पैन कार्ड या हाईस्कूल प्रमाण-पत्र भी खाता खोलने के लिए मान्य है.

 

सुकन्या समृद्धि योजना में कितना मिलता है ब्याज

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत सरकार खाताधारकों को 7.6 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा दे रही है, जिसे सरकार द्वारा 3 महीने के बाद में रिवाइज किया जाता है।

 

Ads

कहां खुलवाएं अकाउंट? :

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) का अकाउंट क‍िसी पोस्ट ऑफिस या बैंक में खुलवा सकते हैं। योजना के तहत बच्ची के जन्म लेने के 10 साल के अंदर आप यह अकाउंट कम से कम 250 रुपये जमा करके खुलवा सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना की विशेषताएं/लाभ (Sukanya Samriddhi Yojana) :

सुकन्या समृद्धि योजना में बहुत सी ऐसी विशेषताएं है जो इस योजना को लोकप्रिय बना रही है। योजना की मुख्य विशेषताएं और लाभ इस प्रकार से हैं-

  • माता-पिता या अभिभावक लडक़ी के नाम एक ही खाता खोल सकते हैं और केवल दो लड़कियों के नाम से ही अलग-अलग खाते खोले जा सकते हैं।
  • यदि पहले एक लडक़ी हो और उसके बाद जुड़वा लड़कियां पैदा हों या पहली बार में ही तीन लड़कियां पैदा हों तो ऐसी स्थिति में तीन लड़कियों के नाम से बैंक खाते खोले जा सकते हैं।
  • सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोले जाने के बाद उसे भारत में कहीं भी स्थानांतरित किया जा सकता है।
  • सुकन्या समृद्धि खाता कार्यक्रम का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसमें टैक्स (कर) में छूट प्रदान की जाती है। जमा की जाने वाली रकम और परिपक्व रकम को आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत कर छूट प्राप्त होती है।
  • सुकन्या समृद्धि खाते की वैधानिकता उसके खोले जाने की तारीख से लेकर 21 वर्ष की है, जिसके बाद रकम परिपक्व होकर उस लडक़ी को दे दी जाएगी जिसके नाम पर खाता है।
  • यदि परिपक्वता के बाद खाता बंद नहीं किया जाता है तो बैलेंस रकम पर ब्याज मिलता रहेगा, जिसके बारे में समय-समय पर सूचना प्रदान की जाती रहेगी।
  • यदि लडक़ी का विवाह 21 वर्ष पूरे होने के पहले हो जाता है तो खाता अपने आप बंद हो जाएगा।
  • खाता खोलने की तारीख से 14 वर्ष तक रकम जमा की जाएगी। इसके बाद जमाशुदा रकम पर ब्याज मिलता रहेगा।
  • यदि न्यूनतम आवश्यक निर्धारित राशि जिसे एक हजार रुपए से घटाकर 250 रुपए कर दिया गया है, को माता-पिता या अभिभावक जमा नहीं करते हैं तो खाता सक्रिय नहीं माना जाएगा। इस स्थिति में खाते को प्रति वर्ष 50 रुपए पेनल्टी के साथ दोबारा चालू किया जा सकता है, लेकिन न्यूनतम रकम भी जमा करनी होगी।
  • 21 वर्ष की परिपक्वता अवधि पूरी होने के पहले खाताधारी लडक़ी रकम निकाल सकती है बशर्तें कि उसकी आयु 18 वर्ष की हो गई हो। इस स्थिति में वह कुल जमा राशि का 50 प्रतिशत ही निकाल पाएगी। इसके लिए यह जरूरी है कि निकाली जाने वाली रकम या तो उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए हो या फिर विवाह के लिए हो। साथ ही यह भी ध्यान रखना होगा कि रकम निकालने के समय खाते में कम से कम 14 वर्ष या उससे अधिक की जमा मौजूद होनी चाहिए।
  • परिपक्व होने के पहले खाता बंद करने की दूसरी शर्त यह है कि जब सक्षम अधिकारी यह सुनिश्चित हो जाएगा कि अब जमाकर्ता के लिए खाते में रकम जमा करना संभव नहीं है और रकम जमा करने में परेशानी हो रही है तो खाता बंद किया जा सकता है। इसके अलावा खाता बंद करने की और कोई तीसरी वजह नहीं मानी जाएगी।
Ads