Government Scheme: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को इस स्कीम की 13वीं किस्त आने की उम्मीद है. वहीं अब तक केंद्र सरकार की ओर से कुल 12 किस्तें किसानों के बैंक खाते में जमा करवाई जा चुकी है. अब किसानों को इस स्कीम के तहत 13वीं किस्त का पैसा आने की उम्मीद है.
PM Kisan Yojana : देश में किसानों की भूमिका काफी अहम है. हर देश के लिए किसान काफी अहम भूमिका निभाते हैं. वहीं अर्थव्यवस्था में भी किसानों का योगदान रहता है. मोदी सरकार फिलहाल किसानों की आमदनी बढ़ाने पर काफी काम कर रही है. इसी क्रम में किसानों के लिए सरकार की ओर से कई स्कीम भी चलाई जा रही है. अब बजट 2023 (Budget 2023) से पहले मोदी सरकार किसानों को एक और तोहफा दे सकती है.
PM Kisan Samman Nidhi :
दरअसल, किसानों के लिए मोदी सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि (PM-Kisan Samman Nidhi) की शुरुआत की गई थी. इस योजना के तहत किसानों को सालाना तौर पर 6000 रुपये आर्थिक मदद दी जाती है. ये 6 हजार रुपये सीधे किसानों के बैंक खाते में पहुंचाए जाते हैं. वहीं 6000 रुपये किसानों के खातों में दो-दो हजार रुपये की तीन समान किस्तों में डाले जाते हैं.
13वीं किस्त आने की उम्मीद :
अब पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को इस स्कीम की 13वीं किस्त आने की उम्मीद है. वहीं अब तक केंद्र सरकार की ओर से कुल 12 किस्तें किसानों के बैंक खाते में जमा करवाई जा चुकी है. अब किसानों को इस स्कीम के तहत 13वीं किस्त का पैसा आने की उम्मीद है, जो कि जल्द ही केंद्र सरकार की ओर से भेजी जा सकती है.
खाते में आएंगे इतने रुपये :
माना जा रहा है कि केंद्र सरकार की ओर से किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan) के तहत 13वीं किस्त के दो हजार रुपये नए साल में भेजे जा सकते हैं. वहीं उम्मीद है कि Budget 2023 से पहले ही मोदी सरकार किसानों के बैंक खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं राशि भेज देती है. इसके तहत प्रत्येक किसान के पास 2000 रुपये की किस्त पहुंचेगी.
पीएम-किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य :
हर फसल चक्र के अंत में छोटे और सीमांत किसान को कई तरीके की वित्तीय परेशानियां होती है. किसान अपनी फसल की अच्छी स्वास्थ्य और पैदावार को सुनिश्चित करने के लिए खरीदी करते हैं. उस खरीदी में किसानो को पैसे की कमी न हो और उन्हें इन खर्चों को पूरा करने के लिए साहूकारों (Money Lenders) के पास ना जाना पड़े. इस उद्देश्य से केंद्र सरकार ने ये योजना शुरू की थी.
कौन उठा सकता है इस योजना का लाभ?
यह योजना शुरू में उन छोटे और सीमांत किसानों (Small and Marginal farmers) के लिए थी, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की भूमि थी. लेकिन बाद में इस योजना का दायरा सभी लैंडहोल्डर्स किसानों को कवर करने के लिए बढ़ा दिया गया. योजना के लिए परिवार की परिभाषा पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे हैं. योजना निर्देशानुसार इन परिवारों की पहचान राज्य सरकार करती है.
PM-KISAN मोबाइल ऐप :
PM-KISAN मोबाइल ऐप को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) के सहयोग से राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र( National Informatics Centre) द्वारा विकसित और डिज़ाइन किया गया है. किसान इस ऐप पर अपना पंजीकरण कर के योजना की सारी सेवाओं का फायदा उठा सकते है.
बैंक अकाउंट से आधार कार्ड करा लें लिंक :
अगर किसान 13वीं किस्त का फायदा जनवरी महीने में चाहते हैं, तो उन्हें 2000 रुपए पाने के लिए आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक कराना जरूरी होगा. दरअसल, इसका फायदा पाने के लिए संबंधित किसान का आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए. इसके बाद ही किसानों के अकाउंट में 13वीं किस्त के रूप में 2000 रुपए आएंगे.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana में आवेदन के लिए दस्तावेज़ :
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- आई डी प्रूफ, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पते का सबूत
- खेत की जानकारी (खेत का आकार,कितनी जमीन है )
- पासपोर्ट साइज फोटो
PM Kisan Samman Nidhi Yojana में कैसे करें रजिस्ट्रेशन :
- pmkisan.gov.in पर जाएं
- किसान कॉर्नर के विकल्प पर क्लिक करें
- ‘नए किसान पंजीकरण’ विकल्प पर क्लिक करें
- ग्रामीण किसान पंजीकरण या शहरी किसान पंजीकरण का चयन करें
- आधार संख्या, मोबाइल नंबर दर्ज करें
- राज्य का चयन करें और ‘ओटीपी प्राप्त करें’ के विकल्प पर क्लिक करें
- ओटीपी भरें और पंजीकरण के लिए आगे बढ़ें
- राज्य, जिला, बैंक विवरण और व्यक्तिगत विवरण दर्ज करें
- आधार की डीटेल दर्ज करें
- आधार को ऑथेंटिकेट करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें
- एक बार जब आपका आधार प्रमाणीकरण सफल हो जाता है तो अपनी जमीन का विवरण दर्ज करें
- अपने सहायक दस्तावेज अपलोड करें और सेव करें पर क्लिक करें
- आपको अपनी स्क्रीन पर पुष्टि या अस्वीकृति का संदेश प्राप्त हो जाएगा.
बता दें कि पीएम किसान योजना में (PM Kisan Registration) तभी कराएं यदि आप वास्तव में इसके पात्र हैं. गलत जानकारी देकर या फर्जी दस्तावेजों के जरिए योजना में रजिस्टर करने वाले लाभार्थी कानून के अनुसार दंडात्मक कार्रवाई के पात्र होंगे. तो अगर आप किसान हैं और आप पीएम किसान के तहत आपका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ हैं तो यह काम जल्द से जल्द कर लें. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना बहुत आसान है. ये इजी स्टेप्स फॉलो कर आप आसानी से पीएम किसान के तहत रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.