PM loan scheme online Apply: स्टार्ट करना चाहते हैं अपना बिजनेस, बिना गारंटी मिल जाएगा 10 लाख सरकारी लोन, जानिए- सबकुछ

PM Mudra Yojana: सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए पीएम मुद्रा योजना के तहत लोन उपलब्ध कराती है. छोटे दुकानदार, फल, फूड प्रोसेसिंग यूनिट जैसे छोटे उद्योग के लिए इस स्कीम के तहत लोन लिया जा सकता है.

देश के युवाओं को स्टार्ट-अप और स्वरोजगार के प्रति प्रोत्साहन देने के लिए सरकार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) चला रही है. सरकार इस स्कीम के तहत ग्रमीण इलाकों में नॉन-कॉरपोरेट छोटे उद्यमों को शुरू करने और विस्तार के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन (Loan) देती है. इस स्कीम के तहत लोन लेने वाले लोगों ने कर्ज वापसी के मामले में अनुशासन दिखाया है. इस स्कीम के तहत सात साल में सरकार ने 20.9 लाख करोड़ रुपये लोन के रूप में बांटे हैं. एक RTI में ये जानकारी सामने आई है.

बैंकों के मुकाबले कम NPA

सबसे खास बात ये रही है कि सात साल में इस स्कीम के तहत लोन सिर्फ 3.38 फीसदी NPA रहा है. वहीं, बैंकिंग सेक्टर में होने वाले कुल NPA की दर 5.97 फीसदी है. इस स्कीम के तहत 10 लाख रुपये का लोन आसानी से मिल जाता है और ब्याज दर भी सस्ती होती है. अगर आप समय पर लोन चुकाते रहते हैं, तो कर्ज का इंटरेस्ट रेट भी माफ हो जाता है.

तीन कैटेगरी में लोन स्कीम

मुद्रा योजना के तहत मिलने वाले लोन को तीन कैटेगरी में बांटा गया है. शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन इस स्कीम की तीन कैटेगरी हैं. शिशु लोन के तहत 50 हजार रुपये तक का लोन आप अपने कारोबार को शुरू करने के लिए ले सकते हैं. किशोर लोन के तहत 50 हजार रुपये से लेकर पांच लाख रुपये तक का लोन मिलता है. वहीं, तरुण लोन के तहत पांच लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है.

यह भी पढ़े :  PM Jan Dhan Yojana : जन धन खाताधारकों को बैंक ट्रांसफर कर रही है 10 हजार रुपये, ऐसे करें अप्‍लाई.

कितनी है ब्याज दर?

अगर आप पीएम शिशु मुद्रा ऋण योजना के तहत लोन के लिए आवेदन करते हैं, तो इसके लिए गारंटर की जरूरत नहीं पड़ती है. ना पीएम शिशु मुद्रा ऋण योजना के तहत ऋण के लिए आवेदन करने के लिए किसी गारंटर की जरूरत नहीं पड़ती है. इन दोनों लोन के लिए आपको किसी भी तरह का चार्ज नहीं लगता है. हालांकि, अलग-अलग बैंकों में लोन की ब्याज दरों में अंतर हो सकता है. यह बैंकों पर निर्भर करता है. इस योजना के तहत 9 से 12 प्रतिशत प्रतिवर्ष की ब्याज दर है.

किस काम के लिए ले सकते हैं लोन

पीएम मुद्रा स्कीम के तहत छोटे दुकानदार, फल, फूड प्रोसेसिंग यूनिट जैसे छोटे उद्योग के लिए लोन की सुविधा मिलती है. इस स्कीम के तहत लोन के लिए सआपके पास आधार कार्ड (Aadhaar Card), पैन कार्ड (PAN Card), रेजिडेंशियल प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो और बिजनेस सर्टिफिकेट होना चाहिए.

अगर आप मुद्रा योजना के तहत लोन लेना चाहते हैं, तो आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा. कई बैंकों ने मुद्रा योजना के तहत लोन के लिए आवेदन करने के लिए ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध कराई है. आप https://www.mudra.org.in/ पर विजिट कर अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं.