PM Kisan Yojana : बड़ा ऐलान! इस दिन पीएम मोदी जारी करेंगे पीएम किसान की 13वीं किस्त.

PM Kisan Yojana : केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. इसमें प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) सबसे ज्यादा पसंदीदा योजनाओं में से एक है. इस योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की राशि आर्थिक सहायता के तौर पर दी जाती है जो कि सीधे किसानों के खाते में भेजी जा रही है. सरकार से यह राशि साल भर में 3 किस्तों के जरिये हर चौथे महीने में भेजी जाती है. अभी तक इस योजना से किसानों को 12 किस्तों का लाभ मिल चुका है, और किसानों को इसकी 13वीं किस्त (13th Installment of PM Kisan Yojana) का बेसब्री से इंतजार है.

23 जनवरी को मिलेगी किस्त :

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्र सरकार से पीएम किसान योजना का पैसा 23 जनवरी 2023 को रिलीज किया जा सकता है. खास बात है कि इस दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती भी है, जिसे सरकार पराक्रम दिवस के रूप में मनाती है. इसलिए इस दिन को पीएम मोदी खास मानकर 23 जनवरी को ही किसानों के खाते में सीधे 2,000 रुपये की राशि जारी कर सकते है. वही दूसरी और इसमें कुछ किसान भाईयों को 12वीं किस्त का रुका हुआ पैसा भी एक साथ दिया जा सकता है. यानि उन्हें 12 वीं और 13 वीं क़िस्त का कुल 4000 रुपए मिल सकता है. बता दें कि इसकी 13वीं किस्त का पैसा जनवरी के महीने में ही अगले हफ्ते आने की सुगबुगाहट से किसानों के चेहरे खुशी से खिल गए हैं.

यह भी पढ़े :  PM Kisan Yojana : पीएम किसान 13 वीं किस्त की डेट हो गई कंफर्म ! किसानों के खाते में इस दिन आयेंगे पैसे.

पीएम किसान :

पीएम किसान योजना के तहत किसान परिवारों को सालाना आधार पर 6000 रुपये की मदद की जाती है. यह राशि किसानों के खाते में तीन समान किस्तों में 2000-2000 रुपये के तौर पर पहुंचाई जाती है. इस योजना की खास बात यह है कि इस स्कीम के तहत दिया जाने वाला आर्थिक लाभ सीधे किसानों के बैंक खाते में पहुंचाया जाता है.

पीएम किसान सम्मान निधि :

अब पीएम किसान योजना के तहत 13वीं किस्त का पैसा जारी किया जाने वाला है. हालांकि कुछ लोगों के खातों में पीएम किसान का पैसा इस बार नहीं आएगा. दरअसल, ये वो लोग हैं जो पीएम किसान योजना के तहत अयोग्य करार दिए जा चुके हैं या फिर जिन्होंने अभी तक e-KYC पूरी नहीं करवाई है. ऐसे लोग पीएम किसान योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं.

पीएम किसान योजना :

वहीं पीएम किसान योजना की किस्त का लाभ किन लोगों को मिलेगा, इसकी जानकारी पीएम किसान पोर्टल पर भी डाली जाती है. वहीं पीएम किसान योजना के तहत रजिस्टर किसानों को अपना नाम उसमें चेक करना चाहिए. अगर उस लिस्ट में आपका नाम नहीं है या किसी कारणवश छूट गया है तो इसका पता भी किया जा सकता है और इसे ठीक भी करवाया जा सकत है. हो सकता है कि e-KYC न होने की वजह से नाम छूट गया हो. ऐसी स्थिति में भी योजना का पैसा आपको नहीं मिलेगा.