PM Kisan Yojana : देशभर के लाखों किसानों को केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जाता है। इस योजना के तहत हर साल किसानों को 6000रुपये तीन किस्त के रूप में दी जाती है। हर किसान दो ₹2000 की तीन किस्तों के रूप में कुल ₹6000 सालाना दिए जाते हैं। हालांकि अब कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आने वाले बजट 2023 में किसानों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि को दोगुनी कर सकती है। यानी अब हर किसान को 4000 रुपये की 3 किस्त यानी सालाना 12000 रुपये मिलेंगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के 5वें बजट में किसानों को तोहफा दे सकती है। जैसा कि सरकार का लक्ष्य 2024 तक किसानों की आय दुगुनी करने का है। इस हिसाब से देखा जाए तो सरकार पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त के रूप में मिलने वाली राशि को बढ़ा सकती है। यदि ऐसा होता है तो ये सरकार की ओर से किसानों के हित में एक बड़ा कदम साबित होगा। बता दें कि अभी तक किसानों को पीएम किसान योजना के तहत 6 हजार रुपए हर साल दिए जाते हैं। ये राशि किसानों को हर चार माह के अंतराल में 2-2 हजार की किस्तों के रूप् में दी जाती है। अब ऐसा कहा जा रहा है कि सरकार पीएम किसान योजना की तीन किस्तों की जगह 4 किस्तें दे सकती है। यानि अब किसानों को इस योजना से 6 की जगह 8 हजार रुपए मिल सकते हैं। वहीं सरकार इस योजना की राशि को डबल करने पर भी विचार कर सकती है।
सरकार क्यों बढ़ा सकती है, पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की राशि :
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लगातार बढ़ती महंगाई को देखते हुए लोगों को इस बजट से बहुत सी आशाएं हैं। बताया जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ा बड़ा ऐलान कर सकती है। ऐसे में यदि आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हुए है तो आपको जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है। आपकी आय दुगुनी हो सकती है। बता दें कि इस योजना के तहत किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाने की मांग कई बार उठी है। इससे पहले आम बजट 2022 में भी पीएम किसान योजना की किस्त की रकम बढ़ाने की मांग जोरों पर थी। लेकिन इस बार पूरी उम्मीद है कि केंद्र सरकार अपने बजट में इस योजना की किस्त की राशि में बढ़ोतरी कर सकती है। इसके अलावा ये भी चर्चा है कि आने वाले फाइनेंशियल ईयर में पीएम किसान सम्मान निधि की राशि 6 हजार से बढ़कर 8 हजार रुपए हो सकती है। यानि किसानों को इस योजना के तहत तीन की जगह 4 किस्तें मिल सकती है।