PM Kisan Samman Nidhi : पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस को लेकर किसानों को अब इंतजार नहीं करना होगा. पहले इस क़िस्त 26 जनवरी को जारी होने की उम्मीद थी. लेकिन अब इसको लेकर नहीं तारीख सामने आ रही हैं. दरअसल, सरकार की तरफ से पीएम किसान क्या पात्र लाभार्थियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर भी देरी की जा रही है. सरकार की तरफ से पात्र किसानों का नाम इस योजना से हटाया जा रहा है. ताकि उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिले. इसी कारण इस बार पीएम किसान की 13वीं किस्त मिलने में देरी हो रही है.
2.41 करोड़ किसानों को मिली 11वीं किस्त :
सरकार की तरफ से लिस्ट से नाम काटे जाने का कारण ई-केवाईसी, भूलेख सत्यापन नहीं कराना और बैंक अकाउंट को आधार से लिंक नहीं कराना है. जागरूकता के लिए सरकार की तरफ से गांव-गांव जाकर ई-केवाईसी शिविर भी लगाए जा रहे हैं. यूपी में 11वीं किस्त 2.41 करोड़ किसानों को मिली थी, 12वीं किस्त में यह संख्या घटकर 1.7 करोड़ रह गई. अब 13वीं किस्त से पहले 33 लाख किसानों के नाम काटे जाने की जानकारी सामने आ रही है.
यहां 7 लाख किसानों का बचा हुआ है e-kyc :
गोरखपुर और बस्ती मंडल में सबसे ज्यादा 7 लाख किसानों को ई-केवाईसी बचा हुआ है. इस बारे में ज्वाइंट एग्रीकल्चर डायरेक्टर राकेश बाबू का कहना है कि ई-केवाईसी नहीं कराने वाले पात्र किसान भी 13वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं. इस बार 13वीं किस्त किसानों के खाते में जनवरी में आने की उम्मीद जताई जा रही है. यदि आपने अभी तक भी ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की है तो जल्द से जल्द इसे पूरा कर लें.
लिस्ट में चेक करें अपना नाम :
यदि आप 13वीं किस्त के लिए अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. यहां फॉर्मर कॉर्नर पर क्लिक करके उसके बाद बेनेफिशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक करें. यहां देखें कि आपकी ई-केवाईसी और लैंड डिटेल पूरी भरी हुई है या नहीं. यदि आपके स्टेटस के आगे यस लिखा है तो आपके खाते में 13वीं किस्त आने वाली है. किसी के भी आगे नो लिखा है तो आपको 13वीं किस्त नहीं मिलेगी.