PM Kisan Samman Nidhi : केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. इस योजना के तहत दो हजार रुपये तीन किस्तों में किसानों के खातों में जमा कर दिए जाते हैं. वहीं, मध्यप्रदेश में किसानों के लिए शिवराज सरकार ने नई स्कीम की शुरुआत की है. इस योजना का नाम मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना है. इस स्कीम के तहत सरकार चार हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है.
कैसे मिलेंगे 10 हजार रुपये
अगर आप सोच रहे हैं कि किसानों को किस तरह 10 रुपये सालाना की राशि मिलेगी तो आपको बता दें कि पात्र किसानों को केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से सालाना 6 हजार रुपये दिये जाते हैं. इसी तरह की योजना के तहत एमपी सरकार भी 4 हजार रुपये देती है. दोनों राशि मिलाकर किसानों को 10 हजार रुपये सालाना मिलता है.
83 लाख किसानों को मिला फायदा
मध्य प्रदेश के कृषि विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार ‘किसान सम्मान निधि’ से किसानों की समस्याओं का समाधान हो रहा है और वे आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे हैं. योजना के तहत 83 लाख से ज्यादा किसानों की 15,541 करोड़ रुपये की मदद की गई है. इसके अलावा एमपी सरकार ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से 25 सितंबर 2020 को ‘मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना’ शुरू की थी. इस योजना के तहत किसानों के खाते में 4000 रुपये दो किश्तों में ट्रांसफर किये जाते हैं.
राज्य सरकार की किसान कल्याण योजना का फायदा उन्हीं किसानों को मिलेगा जो पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) के लिए पात्र हैं. यदि किसी को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल रहा तो उसे किसान कल्याण योजना का फायदा भी नहीं मिलेगा. राज्य सरकार की इस योजना के लिए आप मध्य प्रदेश सरकार की कृषि विभाग वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.