e-Shram Card : ई-श्रम कार्ड धारकों के खाते में आने लगे 1 हजार रुपए, मोबाइल नंबर से चेक करें अपना स्टेटस्.

e-Shram Card : इस स्कीम के अंतर्गत हर महीने 1,000 रुपये से 3,000 रुपये तक पेंशन देने का प्रावधान है. श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए ई-श्रम पोर्टल या कॉमन सर्विस सेंटर की मदद ली जा सकती है.

e-Shram Card : देशभर के असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों और श्रमिकों के लिए सरकार ई-श्रम योजना चला रही है। इसके तहत गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मजदूर श्रमिकों एवं ऐसे किसान वर्ग जो दूसरों के खेतों में दिहाड़ी मजदूरी पर काम करते है। उन सभी के भरण-पोषण एवं समाजिक सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार हर महीने 1,000 रुपये से 3,000 रुपये तक मासिक पेंशन देती है। जिसमें अलग-अलग राज्य सरकारें अपने-अपने राज्य में पंजीकृत श्रमिकों इस कार्ड पर 500 रुपए से लेकर 3000 रुपए तक पेंशन महीना देती है।

Ads

 

ई-श्रम कार्ड सरकार द्वारा संचालित ई-श्रम पोर्टल से ऑनलाइन बनवाया जा सकता है। इस योजना को केंद्र सरकार का श्रम एवं रोजगार मंत्रालय चलाता है। ई-श्रम कार्ड को श्रमिक कार्ड भी कहा जाता है। इस स्कीम का मकसद देस के कामगारों को पेंशन एवं इंश्योरेंस देना है। श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए ई-श्रम पोर्टल या कॉमन सर्विस सेंटर की मदद ली जा सकती है। श्रम कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड और बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है। ऐसे में समय-समय पर अपना स्टेटस् चेक करते रहना जरूरी है। यदि आप भी इस योजना के पंजीकृत लाभार्थी है, तो आप अपने मोबाइल नंबर से ये चेक कर सकते हैं कि आपका ई-श्रम कार्ड का पैसा अकाउंट में आया है या नहीं। और यह पता चल सकेंगा की आप इस योजना की सहायता सूची में शामिल है या नहीं।

Ads
यह भी पढ़े :  Investment Tips : इस स्‍कीम में लगा दें पैसा, इनकम टैक्‍स से मिलेगी छूट और मिलेगा 1.95 लाख ब्‍याज.

 

ई-श्रम कार्ड का किस्त का पैसा कब आएगा?

मीडिया रिपोर्ट की जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने इस योजना को कोरोना काल में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मजदूर श्रमिकों एवं मजदूर किसान वर्ग की आर्थिक सहायता के लिए शुरू किया था। सरकार ने इस दौरान ऐसे पात्र मजदूर श्रमिक एवं किसानों को दो-दो हजार रूपए की आर्थिक मदद उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से दिए थे। इस दौरान कई राज्य सरकारों ने भी इस योजना के तहत जनधन खाते में अपने-अपने स्तर पर आर्थिक मदद मजदूरों को भेजा गया था। इसी में उत्तर प्रदेश सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले ही ई-कार्ड में पैसे जारी किए थे। सरकार ने राज्य के पंजीकृत करीब 2 करोड़ कामगारों के खाते में पेंशन के रूप 1-1 हजार रूपये ट्रांसफर किए गए थे। मीडिया रिपोर्टस् की मानें, तो यूपी की योगी सरकार की ओर से दूसरे चरण में करीब 2.31 करोड़ों मजदूरों के खाते में अगली किस्त राशि जल्द ही ट्रांसफर करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ई-श्रम कार्ड योजना के तहत दूसरे चरण में राशि ट्रांसफर का कार्य जल्द शुरू हो सकता है। और जल्द ही पंजीकृत कामगारों के खाते में दूसरी किस्त का पैसा आना शुरू हो जाएगा।

ई-श्रम कार्ड धारकों के खातें में 500 रूपए सीधे ट्रांसफर करेगी सरकार  :

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ई-श्रम कार्ड योजना के तहत दूसरे चरण में राशि ट्रांसफर का कार्य जल्द शुरू हो सकता है। केंद्र सरकार के साथ ही साथ यूपी की योगी सरकार ने, भी प्रत्येक श्रमिक को प्रतिमाह 500 रूपए देने का ऐलान पहले से कर रखा है ताकि श्रमिकों का सामाजिक व आर्थिक विकास सुनिश्चित किया जा सकें। सरकार अपने स्तर पर दी जाने वाली यह आर्थिक राशि हर महीने पंजीकृत पात्र ई-श्रम कार्ड धारकों के खातें में सीधे ट्रांसफर करेगी। इन तमाम खबरों के बीच मजदूरों की खुशी बढ़ती नजर आ रही है।

यह भी पढ़े :  Kisan Karj Mafi Yojana 2023 : माफ़ होगा किसानों का कर्ज, कर्ज माफी योजना फिर होगी लागू.

ई-श्रम पोर्टल पर कर सकते है पंजीकरण :

सरकार द्वारा पंजीकृत श्रमिकों के खातें में एक हजार रूपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर करती है। इसके लिए श्रमिकों को इस योजना के तहत खुद को रजिस्टर करना होता है। सरकार द्वारा ई-श्रम पोर्टल भी लॉन्च किया गया है, जिस पर पात्र श्रमिक अपना पंजीकरण करवा कर ई-श्रम कार्ड बनवा सकते है। इस पोर्टल को श्रम कल्याण विभाग ने 26 अगस्त साल 2021 में लॉन्च किया था। इस पोर्टल की सहायता से आप मोबाइल या कम्प्यूटर की सहायता स्वयं इस योजना में पंजीकरण कर सकते है। इसके अलावा आप कॉमन सर्विस सेंटर की मदद भी ले सकते है। इसके अतिरिक्त आप जिलों/उपजिलों में राज्य सरकार के क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

Ads

 

कौन ले सकता है स्कीम का लाभ :

कृषि, पॉल्ट्री, मछलीपालन, उद्योग और निर्माण के काम में लगे श्रमिक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।  16 साल से लेकर 59 साल तक के लोग इस योजना से जुड़ सकते हैं। इस स्कीम में आपको कम से कम हर महीने 50-100 रुपये जमा करना होगा।  आप जितने रुपये जमा करेंगे, सरकार उतनी ही राशि आपके खाते में जमा करेगी।  जिस तरह ईपीएफ खाते में आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) होता है, ठीक वैसे ही ई-श्रम कार्ड के लिए भी आपका 12 अंकों का यूनिक नंबर होता है।  इसी नंबर की मदद से हर तरह के ट्रांजैक्शन होते हैं।

Ads

 

मोबाइल नंबर से ई-श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें?

आपके श्रमिक कार्ड खाते में पैसा आया या नहीं, इसे आसानी से चेक कर सकते हैं. यह काम अपने मोबाइल से भी किया जा सकता है. नीचे बताए गए 4 स्टेप में आप श्रमिक कार्ड का पैसा चेक कर सकते हैं.

Ads
  1. सबसे पहले सरकारी वेबसाइट pfms.nic.in पर जाएं
  2. इसके बाद Know Your Payment के विकल्प को सेलेक्ट करें
  3. यहां अपने बैंक अकाउंट नंबर और बैंक का नाम दर्ज कर Send Otp विकल्प को चुनें
  4. ओटीपी से वेरिफाई करने के बाद आपके सामने बैंक की जानकारी आ जाएगी. इससे पता चल जाएगा कि श्रमिक कार्ड के खाते में पैसे आए या नहीं
यह भी पढ़े :  Business Idea : नए साल में शुरू करें ये शानदार बिजनेस ! होगा बंपर कमाई, सरकार भी दे रही मदद.

ध्यान रखें कि आपके मोबाइल पर ओटीपी वेरिफिकेशन तभी होगा जब स्कीम में आपका मोबाइल नंबर दर्ज होगा. साथ ही बैंक खाते में भी आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए.

Ads