LPG Gas Cylinder : गैस सिलेंडर के दाम बढ़ते जा रहे हैं. गैस सिलेंडर की खपत भी दिनों दिन बढ़ती जा रही है. एक महीना गैस सिलेंडर चलाना भी मुश्किल हो जाता है. बढ़ती महंगाई से कराह रही जनता के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. राजस्थान सरकार ने रसोई गैस के सिलेंडर की कीमतों को आधी से भी कम करने का ऐलान किया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य के गरीब वर्ग के उपभोक्ता को सालभर में 12 सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे. बता दें कि वर्तमान में रसोई गैस के सिलेंडर की कीमत 1000 रुपये के पार पहुंच चुकी है.
राजस्थान सरकार ने गरीब वर्ग (BPL) के लोगों को रसोई गैस सिलेंडर सस्ते दामों में उपलब्ध कराने का ऐलान किया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कहा कि रसोई गैस सिलेंडर 1 अप्रैल 2023 से केवल 500 रुपये में दिया जाएगा. आगामी बजट में इसकी घोषणा करते हुए वह नए कीमतें लागू करेंगे.
राहुल गांधी की तरफ से लिखे गए पत्र बांटा जाएगा :
अब राजस्थान के बाद गोवा में भी कांग्रेस की तरफ से राज्य में 500 रुपये में गैस सिलेंडर मुहैया कराने की बात कही जा रही है. अब गोवा कांग्रेस की तरफ से राज्य में राहुल गांधी की तरफ से लिखे गए पत्रों को बांटा जाएगा. खबरों के अनुसार जिन लेटर को वितरित किया जाएगा, उनमें 2024 में पार्टी के सत्ता में वापसी करने पर 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की बात कही गई है.
कांग्रेस की तरफ से राजधानी पणजी में ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ कार्यक्रम शुरू किया गया है. यह भारत जोड़ो यात्रा का फॉलोअप बताया जा रहा है. इसे अगले दो महीने के लिए जारी रखा जाएगा. राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष अमित पाटकर ने कहा कि ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ कार्यक्रम का प्रमुख मकसद राहुल गांधी के पत्र को बांटना है.
पाटकर ने कहा देश में महंगाई आसमान छू रही है. राहुल गांधी के तरफ लिखे गए पत्र को हर घर में पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया राहुल गांधी ने 500 रुपये में सिलेंडर देने का वादा किया है. भाजपा देश के युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है.