Kisan Samman Nidhi : अपात्र किसानों को योजना की राशि लौटाने को कहा गया है. बड़ी संख्या में किसानों ने रकम लौटा दी है जबकि अभी भी कुछ किसानों ने पैसे नहीं लौटाए हैं.
Kisan Samman Nidhi Return : अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि के अपात्र हैं तो आपके लिए ये जानकारी बहुत ही आवश्यक है. क्योंकि सरकार ने अपात्र किसनों से किसान सम्मान निधि का पैसा वसूलने के निर्देश जारी कर दिये हैं. इसलिए अपात्र किसानों से किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi) के पैसों की वसूली की जा रही है. अगर जो किसान पैसा वापस नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. किसानों की मदद के लिए केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि चला रही है. योजना का लाभ (Benefits of Scheme) 12 करोड़ से अधिक किसानों को दिया जा रहा है. सितंबर में 12वीं किस्त के रूप में सरकार ने 8 करोड़ से अधिक राशि ट्रांसफर की है और अब 13वीं किस्त भी नए साल के मौके पर आ सकती है. लेकिन, सत्यापन कार्य में उत्तर प्रदेश के कुछ किसान अपात्र पाए गए हैं.
बता दें कि अपात्र किसानों को योजना की राशि लौटाने को कहा गया है. बड़ी संख्या में किसानों ने रकम लौटा दी है जबकि अभी भी कुछ किसानों ने पैसे नहीं लौटाए हैं. बता दें कि केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालभर में 6,000 रुपये देती है. इस रकम को तीन किस्तों में बांटकर किसानों के खाते में पहुंचाया जाता है. यह रकम कृषि कार्यों में सुगमता लाने के इरादे से किसानों को दी जाती है.
इन खातों में लौटा सकते हैं पैसा
डीबीटी कृषि बिहार वेबसाइट के अनुसार भारत सरकार द्वारा प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिन लाभार्थियों को आयकर भुगतान या अन्य कारणों से अपात्र घोषित किया गया है, उन किसानों को प्राप्त राशि अनिवार्य रूप से लौटानी है. किसान जिन खातों में राशि लौटाएंगे उन खातों की जानकारी भी साझा कर दी गई है.
1- आयकर के कारण अयोग्य किसान इस खाते पर पैसा वापस लौटा सकते हैं.
Acc no 40903138323
IFSC: SBIN0006379
2- अन्य कारणों से अयोग्य घोषित किसान इस खाते पर पैसा वापस करेंगे.
Acc number: 4090314046
IFSC: SBIN0006379
पैसा वापस करने का ये है ऑनलाइन तरीका
पैसा वापस करने के लिए आपको pmkisan.gov.in वेबसाइट पर विजिट करें.
रिफंड ऑनलाइन पर क्लिक कर रिफंड नाउ के ऑप्शन को चुनें.
अब आधार नंबर डालकर सर्च करें.
आधार नंबर फिल करें और कैप्चा कोड दर्ज करें.
अब अगला पेज खुलेगा जिसपर पहले की पेमेंट्स संबंधी डिटेल्स दिखेंगी.
पेमेंट बॉक्स को टिक कर मेल आईडी या कॉन्टैक्ट डिटेल्स कंफर्म करें.
अब फिर अगला पेज खुलेगा जिस पर रिफंड की डिटेल्स दिखेगी जिसे कंफर्म करें.
पेमेंट पेज पर बैंक सेलेक्ट करें और भुगतान करें.
कृषि अधिकारी को जरूर दें ये जानकारी
किसान सम्मान निधि का पैसा रिफंड करने के बाद किसानों के लिए यह आवश्यक है कि वह अपने जिले के कृषि अधिकारी के पास आवेदन देकर बताए कि उसने योजना के तहत ली गई राशि को लौटा दिया है. और आवेदन के साथ रिफंड की रसीद अवश्य दें. नहीं तो आपको बाद में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.