Government Ration Scheme: राशन कार्ड लाभार्थियों के लिए फिर खुशखबरी है. अब कार्डधारकों को 150 किलो फ्री चावल मिलेगा. सरकार ने इसका ऐलान किया है. दरअसल, सरकार की तरफ से राशन कार्ड पर करोड़ों लोगों को फ्री राशन देती है. बढती महंगाई से परेशान जनता को सरकार की इस योजना से बड़ा लाभ मिलता है. आपको बता दें कि राशन का बंटवारा परिवार के सदस्यों की संख्या के आधार पर किया जाता है.
राशन कार्ड धारकों को 150 किलो फ्री चावल :
‘किसान तक’ वेबसाइट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ सरकार ने राशन कार्ड धारकों को 150 किलो फ्री चावल देने का निर्णय लिया है. भूपेश बघेल सरकार के इस फैसले के बाद राज्य में राशन कार्ड लाभार्थियों को 135 से 150 किलो तक चावल मिलेगा. पहले यह महज 35 किलो फ्री चावल मिलता था. राज्य सरकार का ये फैसला केवल बीपीएल कार्ड धारकों के लिए ही है. अगर आप छत्तीसगढ़ के निवासी हैं तो इस योजना के लिए पात्र हो सकते हैं.
धान के रकबे में आई गिरावट :
कृषि मंत्रालय द्वारा पेश किए गए आंकड़े के मुताबिक, इस साल 15 जुलाई तक धान के रकबे में 17.4% गिरावट दर्ज की गई थी. वहीं, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में धान के रकबे में बीते साल के मुकाबले 31% तक की कमी देखने को मिली थी.
उत्तर भारत के राज्य में इस साल भयंकर सूखा :
छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों में खरीफ की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा था. उत्तर प्रदेश के 62 से ज्यादा जिले सूखे की मार झेल चुके हैं. वहीं बिहार और झारखंड में भी सूखे की भयंकर स्थिति रही है. झारखंड में तो सरकार ने किसानों ने धान की फसल की जगह अन्य फसलों के विकल्प तलाशने का निर्देश दिया था. बिहार और झारखंड दोनों जगह सूखे की मार झेल रहे किसानों को 3500 रुपये की आर्थिक सहायता भी देने का निर्देश दिया गया था.