देश के सभी युवाओं को हर महीने 3400 रुपये दे रही मोदी सरकार, जानिए क्या है प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना का पूरा सच

सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर एक खबर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना के तहत पंजीकरण कराने वाले सभी युवाओं को 3,400 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. हालांकि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि खबर फर्जी है.

क्या आपके पास कोई ऐसा मैसेज आया है जिसमें कहा गया है कि मोदी सरकार हर युवा को हर महीने 3400 रुपये देने जा रही है और आपने जोश में आकर रजिस्ट्रेशन के नाम पर इस मैसेज के लिंक पर क्लिक कर अपनी जानकारी दे दी है… तो आगे क्या होगा ये हम आपको बताते हैं. ये तय है कि आपको एक भी पैसा नहीं मिलेगा और इस बात की बहुत संभावना है कि आपके अपने पैसे भी उड़ जाएं. दरअसल ये दावा पूरी तरह से फर्जी है और आम लोगों की गाढ़ी कमाई पर नजर रखने वाले अपराधी ऐसे मैसेज सोशल मीडिया के जरिए फैला रहे हैं. सरकार भी लोगों को इस बारे में चेतावनी दे चुकी है.

Ads

क्या है ये मैसेज

Ads

 

पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने ट्वीट के जरिए लिखा है कि प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना के तहत पंजीकरण करने वाले सभी युवाओं को 3400 रुपये दिए जाने का दावा पूरी तरह फर्जी है. ट्वीट में लिखा गया है कि इस तरह से किसी भी मैसेज पर कोई रिप्लाई न करें. वहीं ऐसे संदेशों को फारवर्ड करने से पहले अपने स्तर पर इनकी जांच जरूर कर लें. आपको बता दें कि इस मैसेज में लिखा गया है कि- सभी युवाओं को हर महीने 3400 रुपये मिलेंगे. प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहा है इस योजना के अंतर्गत सभी युवाओं को 3400 रुपये की राशि मिलेगी. इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन का लिंक भी शेयर किया जा रहा है. आप सभी को सलाह दी जाती है कि ऐसे किसी भी मैसेज से दूर ही रहें

यह भी पढ़े :  SBI-PNB ब‍िकने की कगार पर? खबर सुनकर ग्राहक हुए हैरान, सरकार ने ट्वीट कर दी ये बड़ी जानकारी.

ध्यान देने वाली बातें

सरकार कई तरह की सरकारी योजनाएं चलाती हैं उनका प्रचार करती है. ऐसी सभी योजनाओं की जानकारी संबंधित विभाग या मंत्रालय की वेबसाइट पर साफ तौर पर दी जाती है. हालांकि सरकार खुद भी लोगों को सलाह देती है कि किसी भी योजना में आवेदन करने के लिए संबंधित विभाग में जाकर जानकारी अवश्य लें.

Ads

किसी भी अनजाने शख्स या अनजाने सोर्स से मिली जानकारी पर आंख बंद कर भरोसा न करें. पहले अपने स्तर पर इसकी जानकारी हासिल करें. भरोसा होने पर मानक प्रक्रिया के तहत ही आवेदन करें. जल्द काम कराने के नाम पर किसी भी अनजाने शख्स पर भरोसा न करें

किसी भी अनजाने सोर्स से आए मैसेज में दिए गए लिंक पर भूल कर भी क्लिक न करें. कई बार क्लिक करने से भी आप अपने फोन में दर्ज जानकारियों अपराधियों के हाथों तक पहुंचा सकते हैं.

Ads

किसी भी ऐसे काम में जिसमें जानकारी या पैसों का लेन देन हो रहा हो और प्रक्रिया को लेकर आपको जरा सा भी शक हो रहा हो तो आप वहीं रुक जाएं..पहले इसके बारे में पूरी जानकारी लें उसके बाद ही आगे बढ़ें

Ads