Elecricity Bill: सरकार ने दी बड़ी राहत! अब किसानों को नहीं देना होगा बिजली बिल.

सितंबर-अक्‍टूबर में हुई भारी बारिश से प्रभावित किसानों के लिए राहत भरी खबर है. ऐसे किसानों को बिजली बिल जमा करने से छूट दी जा रही है. महाराष्‍ट्र सरकार ने अपने किसानों को यह राहत दी है और कहा है कि जिन किसानों को भारी बारिश की वजह से नुकसान हुआ है, उन्‍हें बिजली बिल जमा करने के लिए बाध्‍य नहीं किया जा सकता है. इस फैसले से महाराष्‍ट्र के लाखों किसानों को फायदा होगा.

Ads

महाराष्‍ट्र के उप मुख्‍यमंत्री दे वेंद्र फडणवीश ने कहा, राज्‍य की बिजली इकाइयों से जुड़ी एजेंसियां ऐसे किसानों पर बिल जमा करने के लिए दबाव नहीं डालेंगी, जिन्‍हें बारिश की वजह से काफी नुकसान पहुंचा है. इन किसानों को दो महीने का बिजली बिल नहीं जमा करना पड़ेगा. इसका मतलब है कि महाराष्‍ट्र में भारी बारिश से प्रभावित लाखों किसान सितंबर और अक्‍टूबर महीने का बिजली बिल नहीं जमा करेंगी. हालांकि, उन्‍होंने यह भी कहा कि जो किसान बिजली बिल चुकाने में सक्षम होंगे, उन्‍हें इसका भुगतान करना होगा.

सरकार ने की घोषणा :

दरअसल, महाराष्‍ट्र सरकार ने अपने किसानों के लिए यह बड़ी घोषणा की है. महाराष्ट्र के उप मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीश ने जानकारी देते हुए बताया, ‘राज्‍य की बिजली इकाइयों से जुड़ी एजेंसियां ऐसे किसानों पर बिल जमा करने के लिए दबाव नहीं डालेंगी, जिन्‍हें बारिश की वजह से काफी नुकसान पहुंचा है. इन किसानों को दो महीने का बिजली बिल नहीं जमा करना पड़ेगा.’ यानी सरकार के is ऐलान के बाद, महाराष्‍ट्र में बारिश से प्रभावित लाखों किसानों को सितंबर -अक्‍टूबर दोनों ही महीने का बिजली बिल नहीं जमा करना पड़ेगा. देवेंद्र फडणवीश ने यह भी कहा कि ऐसे किसान जो बिजली बिल चुकाने में सक्षम हैं, उन्‍हें इसका भुगतान करना होगा.

Ads
यह भी पढ़े :  Subsidy on Seeds: खुशखबरी! बिहार सरकार 90% सब्सिडी पर दे रही फसलों के बीज, यहां आवेदन करने पर मिलेगी होम डिलीवरी की सुविधा

बिजली कंपनी को मिला आदेश :

इसके साथ ही उप मुख्‍यमंत्री और बिजली मंत्री देवेंद्र फडणवीश ने कहा, ‘मैंने राज्‍य की बिजली वितरण कंपनी के अधिकारियों को आदेश दिया है कि किसानों को बिजली बिल जमा करने के लिए दबाव नहीं डाला जाए. खासकर ऐसे किसानों पर जिनकी फसल भारी बारिश की वजह से बर्बाद हो गई है. साथ ही अधिकारियों से कहा गया है कि किसानों से सिर्फ इसी सीजन का बिजली बिल ही वसूला जाए.’

एक और मोर्चे पर राहत :

इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कई किसानों का बिजली बिल लंबे समय से बकाया है और उनके कनेक्‍शन काटे जाने की कार्रवाई की जा रही है. इन किसानों को सिर्फ इसी सीजन का बिल जमा करना पड़ेगा और उनका कनेक्‍शन नहीं काटा जाएगा.

Ads