E Shram Card New List 2023 : ई-श्रम कार्ड की नई लिस्ट हुई जारी, चेक करें अपना नाम मिलेगा 1000 रुपये.

E Shram Card New List 2023 : देश के गरीब और मजदूर वर्ग के लिए केंद्र सरकार कई स्कीमें चला रही है. देश के गरीब तबके को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए सरकार ने ई-श्रम कार्ड (E-Shram Card) योजना की शुरुआत की है. इस स्कीम के तहत देश के असंगठित क्षेत्र से जुड़े श्रमिक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. दिसंबर 2022 में भारत सरकार (Government of India) के ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर करने वाले कुल श्रमिकों की संख्या 28 करोड़ के पार चली गई थी. श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद श्रमिकों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलता है.

नई लिस्ट में जानें कैसे चेक करें अपना नाम :

E Shram Card New List 2023 में अपना नाम चेक करने के लिए आपको ऑनलाइन प्रोसेस से गुजरना होगा. इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप इस लिस्ट को डाउनलोड कर सकते हैं. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको E Shram Card New List 2023 का विकल्प मिलेगा. जिस पर क्लिक करने बाद आपके स्क्रीन पर एक पेज खुलकर आएगा. अब यहां पर आपको अपना वो मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जो ई-श्रम कार्ड में पंजीकृत है. जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी मिलेगा, जो आपको सत्यापित करना है. यह प्रक्रिया अपनाने के बाद आपको सबमिट का ऑप्शन मिलेगा, जिसके बाद आपको ई-श्रम कार्ड की नई लिस्ट दिख जाएगी.

सरकार जल्द शुरू कर सकती है कोई बड़ी योजना :

यह सब करने के बाद आप ई-श्रम कार्ड न्यू लिस्ट 2023 को डाउनलोड कर सकते हैं और अपना नाम चेक कर सकते हैं. आपको बता दें कि ई-श्रम कार्ड सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके अंतर्गत देशभर के ऐसे मजदूरों का डाटा इकट्ठा किया गया है, जो असंगठित क्षेत्रों में काम करते हैं. सरकार का मकसद इस श्रमिकों को सरकारी योजना का सीधा लाभ दिलवाना है और साथ ही भविष्य में उनके लिए कोई विशेष योजना शुरू करना है. दरअसल, कोरोनाकाल में लॉकडाउन के दौरान ऐसे मजदूरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद सरकार ने उनका संज्ञान लेते हुए ई-श्रम कार्ड योजना शुरू करने का ऐलान किया था.

यह भी पढ़े :  PM Kisan 14th Installment : क‍िसानों के खाते में कब आएगी 14वीं क‍िस्‍त ?

मुफ्त में मिलता है बीमा :

फिलहाल ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिकों को सरकार दो लाख रुपये का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस दे रही है. ई-श्रम पोर्टल से जुड़ने वाले श्रमिकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत 2 लाख रुपये तक का बीमा लाभ मिलता है. इसमें बीमा के लिए प्रीमियम देने की जरूरत नहीं पड़ती है. अगर किसी श्रमिक की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है या कोई पूर्ण रूर से दिव्यांग हो जाते हैं, तो 2 लाख रुपये की बीमा राशि मिलती है. वहीं, आंशिक रूप से दिव्यांग होने पर एक लाख रुपये का बीमा मिलता है.