E-Shram Card: देशभर के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों एवं मजदूरों को एक साथ लाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने कई योजनाएं चला रही है. इन्हीं योजनाओं में से एक योजना ई-श्रम योजना है. इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों एवं मजदूरों को आर्थिक मदद पहुंचाने की दिशा में काम किया जा रहा है.
श्रम और रोजगार मंत्रालय की ओर से श्रम पोर्टल विकसित किया गया है. जिस पर अब तक करीब कुल 28.42 करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा रखा है. जो कि एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. ऐसे में समय-समय पर सरकार योजना के तहत डीबीटी के माध्यम से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के बैंक खाते में योजना के तहत लाभ की राशि भेजती है. जिससे श्रमिकों और मजदूरों को सहूलियत होती है.
योजना के तहत क्या मिलता है लाभ :
इस योजना की बात करें तो केंद्र की मोदी सरकार की ओर से आर्थिक सहायता के अलावा 2 लाख रुपये की दुर्घटना बीमा का लाभ लाभुक को दिया जाता है. ई- श्रम कार्ड योजना के बारे में खास बात ये है कि सभी मजदूर जैसे- फेरी वाले, सब्जी बेचने वाले, घरेलू कामगार के साथ ही छोटे-मोटे कामकाजी युवा भी इसका लाभ उठाने में सक्षम है.
ये भी जानें :
ई-श्रम पोर्टल के तहत यदि आप रजिस्ट्रेशन कराते हैं तो कुछ दिनों बाद आपका श्रमिकों का कार्ड बन जाता है. इस पोर्टल के माध्यम से देश के सभी मजदूरों को एक प्लेटफार्म में जोड़ने का काम किया जाता है. यदि भविष्य में केंद्र सरकार कोई योजना शुरू करती है, तो इस पोर्टल की मदद से रजिस्टर्ड श्रमिकों और मजदूरों को लाभ मिलेगा.
क्या दस्तावेज चाहिए :
- इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज आपके पास होने चाहिए जैसे
- -आधार कार्ड
- -पासपोर्ट साइज फोटो
- -आय प्रमाण पत्र
- -बैंक पासबुक
अप्लाई करने का तरीका :
- -ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत है.
- -आप सबसे पहले ई-श्रम पोर्टल को अपने कंप्यूटर पर ओपन कर लें.
- -इसके बाद रजिस्टर ऑन ई-श्रम विकल्प पर क्लिक करें.
- -इसके बाद अब अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी दर्ज करने का काम करें.
- -इतना करने के बाद ई-श्रम कार्ड फार्म को भरकर सबमिट कर दें.
- -इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूरा हो जाएगा.
- -इसके बाद आप अपने ई-श्रम को ऑनलाइन डाउनलोड करके सुरक्षित रखने में सक्षम हैं.