बिहार सरकार ने BPSC 67वीं पीटी पास करने वालों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया हैं। बिहार की सरकार ने सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना के तहत बीपीएससी 67वीं पीटी पास करने वाली सामान्य और पिछड़ा वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
अभ्यर्थी इसके लिए https://fts.bih.nic.in/swdscholarship/default.html पर जाकर 25 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकती हैं। केवल बिहार की रहने वाली सामान्य व पिछड़ा वर्ग की महिला अभ्यर्थी ही इसके लिए आवेदन कर सकती हैं।
जानें योग्यता :
- – बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- – बिहार सरकार में एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग श्रेणी में नहीं आनी चाहिए।
- – 67वीं पीटी पास हो।
- – किसी भी अभ्यर्थी को सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना का लाभ एक ही बार दिया जाएगा।
- – पहले से किसी सरकारी वित्त संपोषित संस्थान की सेवा में कार्यरत अभ्यर्थी को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
अभ्यर्थी द्वारा अनिवार्य रूप से फोटो, हस्ताक्षर, एडमिट कार्ड की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी, पिछड़ा वर्ग की कैटेगरी की अभ्यर्थी की जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, स्वयं के नाम से एक्टिव बैंक पासबुक की स्कैन कॉपी ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। अभ्यर्थियों का ईमेल आईडी एक्टिव होना चाहिए। सूचनाएं ईमेल आईडी पर ही भेजी जाएंगी।