ABY: सरकार दे रही इलाज करवाने के लिए पूरे पांच लाख रुपये, योजना का लाभ उठाने के लिए यहाँ करे अप्लाई

Ayushman Bharat Yojana: देश के भीतर आज भी कई गरीब लोग पैसों के अभाव में अपना ठीक ढंग से इलाज नहीं करा पाते हैं। किसी प्रकार की गंभीर बीमारी होने की स्थिति में इन लोगों के ऊपर आफतों का पहाड़ टूट पड़ता है। पैसों के अभाव में ठीक इलाज न मिल पाने के कारण कई बार लोगों की जान तक चली जाती है।

इसी समस्या को देखते हुए भारत सरकार एक बेहद ही महत्वाकांक्षी स्कीम का संचालन कर रही है। इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना है। इस स्कीम को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है। स्कीम के अंतर्गत सरकार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को इलाज कराने के लिए 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान कर रही है। देश में एक बड़ी आबादी आयुष्मान भारत योजना में आवेदन कर रही है। इसी कड़ी में आज हम आपको उन जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका विशेष ध्यान आपको आयुष्मान भारत योजना में आवेदन करते समय रखना चाहिए।

अगर आप आयुष्मान भारत योजना में आवेदन करने जा रहे हैं। ऐसे में आपको कुछ बातों के बारे में जान लेना जरूरी है। आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए की गई है। ऐसे में इस स्कीम का लाभ केवल निम्नलिखित लोग ही उठा सकते हैं।

दिहाड़ी मजदूरी करने वाले
भूमिहीन व्यक्ति
आवेदक अनुसूचित जाति या जनजाति से आता हो
ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले
अगर आपके पास कच्चा मकान है
परिवार में कोई दिव्यांग सदस्य है
निराश्रित, आदिवासी आदि लोग इस योजना में आवेदन कर सकते हैं

यह भी पढ़े :  LIC Policy: बंद होने वाली है मोटी रकम बनाने वाली LIC की ये स्कीम, चेक करें लास्ट डेट?

अगर आप आयुष्मान भारत योजना में आवेदन करने जा रहे हैं। इस स्थिति में आपको अपने पास कुछ दस्तावेजों को रख लेना जरूरी है। इसमें परिवार के सभी लोगों का आधार कार्ड, पते का सबूत, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर आदि जरूरी दस्तावेज शामिल हैं।

आप आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र हैं या नहीं? इस बारे में आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmjay.gov.in/ पर विजिट करके पता कर सकते हैं।