Ganga Dussehra 2025 : गंगा दशहरा के दिन ऐसे करें मां भागीरथी की पूजा, जानें पूरी डिटेल
गंगा दशहरा के दिन आप ब्रह्म मुहूर्त में उठें और दैनिक कार्यों ने निवत्तृ हाेकर गंगा में स्नान करें। इसके बाद आप एक कोरे कलश में गंगाजल भर लें और उस कलश को पूजास्थल पर स्थापित करें।

Ganga Dussehra 2025 : हर साल ज्येष्ठ मास में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का पावन त्याेहार मनाया जाता है। इस पर्व को मां गंगा के प्रकटोत्सव के रुप में भी मनाया जाता है, क्योंकि धर्मशास्त्रों की मानें तो पौराणिक काल में ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को ही मां गंगा स्वर्ग से चलकर पृथ्वी पर आई थीं। वहीं अगर आप भी इस बार गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा स्नान की तैयारियां कर रहे हैं और मां गंगा की पूजा करना चाहते हैं तो इसके लिए आवश्यक सामग्री ले जाना ना भूलें। तो आइए जानते हैं गंगा दशहरा के दिन मां गंगा की पूजा करने के लिए आपको किस किस सामग्री की आवश्यकता होगी और आप इस दौरान मां गंगा की पूजा कैसे करें।
गंगा पूजन की सामग्री
गंगा दशहरा के दिन मां गंगा की पूजा करने के लिए आपको फूल, सिंदूर, अक्षत, गुलाल, लाल चंदन, गुड़, मिठाई, धूप, दीपक और नैवेद्य आदि जरुर लेना है। इसके अलावा आपको घी का दीपक, पान के पत्ते, आम्रपत्र , सुपारी, सूत, नारियल, अनाज, तिल और दूध भी मां गंगा की पूजा करने के लिए साथ ले जाना है।
गंगा पूजन की विधि
गंगा दशहरा के दिन आप ब्रह्म मुहूर्त में उठें और दैनिक कार्यों ने निवत्तृ हाेकर गंगा में स्नान करें। इसके बाद आप एक कोरे कलश में गंगाजल भर लें और उस कलश को पूजास्थल पर स्थापित करें। अगर आप गंगा पूजन मां गंगा के तट पर नहीं कर रहे हैं तो आप पूजास्थल पर मां गंगा की तस्वीर अथवा प्रतिमा भी स्थापित कर सकते हैं और अगर आप गंगा पूजन गंगा तट पर कर रहे हैं तो आप सीधे ही मां गंगा का पूजन कर सकते हैं। गंगाजल से आप आचमन करें और इसके बाद मां गंगा को फूल आदि अर्पित करें। साथ ही दीप जलाकर मां गंगा को अर्पित कर दें। अब आप धूप आदि जलाने के बाद गंगा चालीसा का पाठ करें और मां गंगा की आरती करें। इसके बाद मां गंगा से पूजन आदि में हुई कमी के लिए क्षमायाचना करें।
राशिफल Today – हर दिन का सटीक भविष्यफल!
दैनिक राशिफल, पर्व-त्योहार, ज्योतिषीय उपाय और शुभ मुहूर्त के लिए RashifalToday.in पढ़ें। करियर, विवाह, वित्त और स्वास्थ्य संबंधी ज्योतिषीय सलाह पाएं। अपनी राशि के अनुसार सही मार्गदर्शन और सटीक भविष्यवाणी के लिए जुड़े रहें!