Ravivar Ko Khareedi ke Niyam: घर के अधिकतर काम करने के लिए लोग छुट्टी (Leave) का इंतज़ार करते हैं. रविवार (Sunday) के दिन ज्यादातर लोगों की छुट्टी होती है और छुट्टी वाले दिन अक्सर सभी लोग अपने पेंडिंग पड़े काम (Pending Work) को पूरा करते हैं. Ravivar Ko Khareedi ke Niyam
जिसमें शॉपिंग (Shopping) भी आती है. बहुत लोग रविवार को परिवार के साथ जाकर अपने पसंद और ज़रूरत के हिसाब से खरीदारी करते हैं. जिसमें कुछ का सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, तो कुछ का नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. Ravivar Ko Khareedi ke Niyam
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार खरीरदारी करने को लेकर भी कई मान्यताएं हैं. जिन्हें मानना ज़रूरी होता है. अगर इसे नज़रअंदाज़ किया जाए तो इससे काफी नुकसान हो सकता है. इन्हीं मान्यताओं में से एक है रविवार के दिन किन चीज़ों की खरीदारी करनी चाहिए और किन चीज़ों को खरीदने से बचना चाहिए. आइए जानते हैं. Ravivar Ko Khareedi ke Niyam
रविवार के दिन न खरीदें ये सामान (Do not buy these things on Sunday) : Ravivar Ko Khareedi ke Niyam
लोहा : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रविवार के दिन लोहा नहीं खरीदना चाहिए, क्योंकि रविवार सूर्य देवता का दिन होता है. वहीं लोहा शनि देव को प्रिय है, शनि देव और सूर्य के बीच 36 का आंकड़ा माना जाता है. इसलिए रविवार के दिन लोहा न खरीदें. Ravivar Ko Khareedi ke Niyam
हार्डवेयर : रविवार के दिन हार्डवेयर खरीदने से बचना चाहिए. कहा जाता है कि ऐसा करने से धन की हानि होती है. Ravivar Ko Khareedi ke Niyam
गाड़ी के सामन : गाड़ी के अधिकतर सामान लोहे के होते हैं और लोहे की कोई भी चीज रविवार को नहीं खरीदी जाती. Ravivar Ko Khareedi ke Niyam
फर्नीचर : संडे को फर्नीचर भी नहीं खरीदना चाहिए, इससे घर में गरीबी अपने पैर पसारने लगती है. Ravivar Ko Khareedi ke Niyam
घर बनाने की वस्तुएं : घर बनाने की वस्तुएं कभी भी रविवार के दिन न खरीदें. इससे आपके घर में कई तरह की अड़चन आती है और आपके काम सफल होने में लंबा समय लगाते हैं. Ravivar Ko Khareedi ke Niyam
गार्डेनिंग का सामान : कहा जाता है कि रविवार के दिन गार्डनिंग का सामान खरीदनें से बचना चाहिए, इससे घर में विराजमान माता लक्ष्मी रूठ कर घर से चली जाती है जिससे धन की बड़ी हानि होती है. Ravivar Ko Khareedi ke Niyam
क्या खरीदें : रविवार के दिन अगर आप लाल रंग की वस्तुएं, पर्स, गेहूं, कैंची, आदि सामान खरीद सकते हैं. ये सामान रविवार के दिन खरीदना शुभ माना गया है. मान्यता है कि रविवार के दिन इन चीजों को खरीदने से घर में बरकत रहती है. Ravivar Ko Khareedi ke Niyam