Karj Mukti ke Upay कर्ज मुक्ति के लिए जरुर करें ये एक काम, मिलेगा शिव का वरदान

Karj Mukti ke Upay: वर्तमान दौरान में हर व्यक्ति कर्ज के बोझ के नीचे दबाता जा रहा है। पहले घर का एक व्यक्ति कमाता था और घर के सभी लोग आनंद से रहते थे, लेकिन अब घर के सभी लोग मेहनत करते हैं और फिर भी पैसा पास नहीं रहता है। लोगों के खर्चे सुरसा के मुख की तरह बढ़ते ही जा रहे हैं और लोग कर्ज ले लेकर अपने महंगे शौक पूरे कर रहे हैं। कर्ज के चलते कई बार घरों में क्लेश भी बढ़ जाता है और लोगों के रिश्ते खराब हो जाते हैं। वहीं, ज्योतिष में कर्ज से छुटकारा पाने के कई उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाकर आप कर्ज से मुक्ति पा सकते हैं और खुशहाल जीवन बसर कर सकते हैं। तो आइए ज्योतिष से जुड़े कर्ज मुक्ति के कुछ उपायों के बारे में...
अगर आप भी बढ़ते हुए कर्ज को लेकर परेशान हैं और आपके घर में निरंतर क्लेश का माहौल बना हुआ है तो आप किसी भी सोमवार के दिन गाय का दूध लेकर शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग पर महादेव का ध्यान करते हुए वह दूध चढ़ा दें और इसके बाद किसी पात्र में शिवलिंग से टपकते हुए उस दूध को एकत्रित कर दें। इसके बाद आप उस दूध को लेकर अपने घर आए और पूरे घर में उस दूध से छिड़काव करें। साथ ही बचे हुए दूध को किसी पीपल के वृक्ष की जड़ में डाल दें और भगवान से कर्ज मुक्ति और पारिवारिक संपन्नता की प्रार्थना करें। इस उपाय को आप लगातार सात सोमवार तक कम से कम करें और अगर आप इससे ज्यादा भी करते हैं तो भी आपको इसका लाभ जरुर मिलेगा और आप देखेंगे कि कुछ ही समय में आपके घर और सिर से कर्ज छूमंतर हो जाएगा और आप खुशहाल जीवन व्यतीत करेंगे। इसके साथ ही आपके घर में प्रेम और सौहार्द का वातावरण बनेगा।