Telenor 4G SIM : नये साल में दोबारा शुरू होगा टेलीनॉर सिम! फ्री मिलेगा लाइफ टाइम रिचार्ज ?

देशभर में दिन-प्रतिदिन मोबाइल एवं इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रहे हैं। बीते समय में भारत में कई टेलीकॉम कंपनी रही हैं। जिन्होंने हाल ही में अपनी सेवाएं भारत में बंद कर दी हैं। इनमें से कंपनी टेलीनॉर रही है। टेलीनॉर ने भारत में लॉन्च होते ही अपने सस्ते प्लान एवं अच्छी सर्विस के कारण लोगों के बीच काफी ज्यादा भरोसा बनाया था। जिस कारण कम समय में टेलीनॉर के काफी ज्यादा उपभोक्ता हो गए थे। लेकिन कई तरह की समस्या के कारण कंपनी को भारत में अपने कारोबार को बंद करना पड़ा एवं एयरटेल के साथ अपने सर्विसेज मर्ज करना पड़ गया।

Ads

टेलीनॉर ने अपने शुरुआती के दिनों से ही अपने लुभावने ऑफर एवं सस्ते कॉल रेट से ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित किया था। जिसके कारण टेलीकॉम सेक्टर में टेलीनॉर ने कुछ ही समय में अपना अच्छा वर्चस्व बना लिया था। हालांकि कई कारणों से कंपनी ने 22 मई 2018 में अपनी सर्विसेज को भारत में पूरी तरह बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर घोषणा करते हुए लिखा था कि टेलीनॉर के सारे कस्टमर अब उसी सिम के सहारे एयरटेल का इस्तेमाल कर पाएंगे।

Ads

इसके बाद टेलीनॉर की सारी सर्विसेज एयरटेल के द्वारा कन्वर्ट कर दी गई थी। यानी 22 मई 2018 के बाद भारत में टेलीनॉर की सारी सर्विसेज बंद हो गई थी और वह टेलीनॉर कंपनी एयरटेल हो चुकी थी।

यह भी पढ़े :  Apple iPhone 15 : इस महीने लांच होगी iPhone 15, शानदार फीचर्स के साथ कीमत होगी ...

कहां चल रही है टेलीनॉर?

पाकिस्तान और इसके अलावा अन्य और कई देश है जहां पर टेलीनॉर अभी भी अपनी सेवाएं दे रहा है। लेकिन, हम भारत की बात करें तो भारत में टेलीनॉर नहीं चल रही है और यह पूरी तरीके से एयरटेल में विलय हो गई है।

लेकिन सोशल मीडिया पर आए दिन टेलीनॉर के सस्ते सिम – मोबाइल रिचार्ज संबंधित कई तरह के फेक न्यूज़ वायरल हो रहे हैं। इसमें दावा किया जा रहा है कि टेलीनॉर की भारत में फिर से वापसी होगी एवं काफी सस्ती रिचार्ज प्लान्स के साथ टेलीनॉर वापिस चालु हो रहा हैं।

लेकिन कंपनी द्वारा किसिस प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई है। टेलीनॉर इंडिया ने ट्विटर पर 22 मई 2018 को साफ शब्दों में लिखा है कि टेलीनॉर की सर्विसेज एयरटेल में कन्वर्ट कर दी गई है यानी अब टेलीनॉर के ग्राहक एयरटेल नेटवर्क का इस्तेमाल कर पाएंगे जो कि उनके पुराने नंबर एवं पुराने सिम से ही एक्टिवेट रहेगा। इसके बाद कंपनी द्वारा कोई भी अधिकारी की जानकारी ना तो वेबसाइट, ट्विटर और ना ही मीडिया रिपोर्ट में दी गई है। ऐसे में सोशल मीडिया पर चल रही टेलीनॉर से जुड़ी जानकारी पूरी तरह से एवं बुनियाद साबित होती है।

Ads
Ads