Republic Day Special Sale: 26 रुपये में वायरलेस इयरबड्स! 26 जनवरी पर अनोखा ऑफर लाई यह भारतीय कंपनी

Lava Probuds 21 : इस इयरबड्स को ग्राहक मात्र 26 रुपये में खरीद पाएंगहे, जबकि इसकी कीमत 1,299 रुपये है। आइए जानते हैं विस्तार से..

Lava के हियरेबल Earbuds ब्रांड Probuds की तरफ से एक शानदार ऑफर निकाला गया है। यह एक रिपब्लिक डे स्पेशल सेल ऑफर है। इस सेल में इयरबड्स Probuds 21 को मात्र 26 रुपये में खरीदा जा सकेगा। बता दें कि कंपनी का लेटेस्ट ट्रू वायरलेस बड्स है, जिसे मात्र 26 रुपये में खरीद पाएंगे। यह ऑफर स्टॉक खत्म होने तक जारी रहेगा।

कहां से करें खरीददारी
रिपब्लिक डे सेल में Probuds 21 इयरबड्स को ग्राहक कंपनी के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Lava Store से खरीद पाएंगे। साथ ही इसे Amazon से भी खरीदा जा सकेगा। यह सेल 26 जनवरी 2023 की दोपहर 12 बजे शुरू होगा। यह सेल एक लिमिटेड पीरियड के लिए उपलब्ध होगा। ऐसे में इसे आपको जल्दी ही ऑर्डर प्लेस करना होगा

स्पेसिफिकेशन्स
Lava Probuds 21 इयर बड्स में 60mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो कि कुल 45 घंटे का केस के साथ प्ले-टाइम ऑफर करती है। इसमें 75ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी के साथ शानदार गेमिंग एक्सपीरिएंस मिलता है। इस इयरबड्स में 12mm डायनमिक ड्राइवर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें IPX4 रेटिंग दी गई है। Probuds 21 में वेक और पेयर फीचर दिया गया है। इयरबड्स में न्वॉइज आइसोलेशन फीचर दिया गया है। इससे कॉलिंग के दौरान शानदर एक्सपीरिएंस मिलता है। साथ ही इमसें आपको वॉइस असिस्टेंट फीचर दिया गया है, जिससे यूजर्स बोलकर कमांड दे पाएंगे। इस इयरबड्स को ब्लैक, ग्लेशियर ब्लैक, सनसेट रेट और ओशियन ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

यह भी पढ़े :  TRAI Order : TRAI का नया आदेश! अब बिना रिचार्ज के इतने दिनों बंद नहीं होगा सिम.

Lava ProBuds 21 की कीमत

Lava Probuds 21 की कीमत 1,299 रुपये है। इसकी खरीद पर एक साल की रिप्लेसमेंट वारंटी दी जा रही है। हालांकि डिस्काउंट के बाद कुछ वेबसाइट पर Lava ProBuds 21 को 999 रुपये में भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।