Reliance Jio : देश की जानी मानी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी जिओ ने अपने ग्राहकों के लिए एक बार फिर से सस्ता रिचार्ज प्लान जारी कर दिया है। जिओ ने एक बार फिर ₹100 से कम वाले मोबाइल रिचार्ज प्लान जारी करते हुए अपने ग्राहकों को बड़ा उपहार दिया है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री एसएमएस और इंटरनेट डाटा भी मिलेगा। तो चलिए आपको ₹100 से कम वाले रिचार्ज प्लान के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
रिलायंस जियो का 15 रुपये का प्लान :
ज्यादातर ग्राहकों को वैलिडिटी से ज्यादा जरूरत इंटनेट डेटा की होती है। उन्हें कम रेट में सिर्फ डेटा चाहिए होता है। ऐसी जरूरत कॉलेज और प्रोफेशनल छात्रों को अधिक होत है। जियो अपने ऐसे ही ग्राहकों को 15 रुपये का डेट एड ऑन प्लान दे रहा है। अपना डेटा खत्म होने के बाद आप 15 रुपये का ये प्लान रिचार्ज करा सकते हो। इसमें आपको 1GB डेटा मिलता है। यानी, 1जीबी के लिए आपको 15 रुपये चुकाने हैं। ये प्लान आपके रेगुलर प्लान के साथ वैलिड रहता है। ये रिचार्ज प्लान आप My Jio App से ले सकते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी आपके बेस प्लान तक रहेगी। यानी, अगर आपके एक्टिव प्लान 28 दिन तक वैलिड है, तो ये प्लान भी 28 दिन तक वैलिड रहेगा। इस प्लान में फ्री कॉल या SMS की सर्विस नहीं मिलती है। कॉल के लिए दूसरा प्लान रिचार्ज करना होगा।
रिलायंस जियो का 75 रुपये का प्लान :
JioPhone का 75 रुपये का प्लान 23 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें रोजाना 0.1MB डेटा मिलेगा। इसके अलावा 200MB का एक्स्ट्रा डेटा मिलता है। कुल मिलाकर जियो के इस प्लान में 2.5GB डेटा मिलता है। साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 50 फ्री SMS मिलते हैं।
रिलायंस जियो का 91 रुपये का प्लान :
Jio के 91 रुपये के प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें रोजाना 0.1MB डेटा मिलेगा। इसके अलावा 200MB का एक्स्ट्रा डेटा मिलता है। कुल मिलाकर जियो के इस प्लान में 3GB डेटा मिलता है। साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 50 फ्री SMS मिलते हैं।