PHILIP Infrared Heating Lamp : देशभर में सर्दी काफी तेजी से बढ़ रहा है कड़ाके की ठंड से जहां लोगों का ने बाहर निकलना काफी कम कर दिया है. वहीं अब घर में भी सर्दी काफी बढ़ गई है. ऐसे में लोग पारंपरिक तरीके जैसे कि हीटर एवं अलाव का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, क्या आपको पता है कि आप अब एक इलेक्ट्रिक बल्ब के जरिए अपने घर को आसानी से गर्म कर सकते हैं जी हां तो चलिए हम आपको इसी के बारे में बताते हैं. सर्दी के दौरान अलग-अलग गैजेट्स लोगों के बीच मशहूर हैं. इन्हीं में से एक इंफ्रारेड बल्ब (Infrared Bulb) भी है, जिसे सिर्फ लाइटिंग के लिए नहीं बल्कि कमरे को गर्म करने के लिए जाना जाता है. लाल रंग की रोशनी देने वाले इस बल्ब का इस्तेमाल खास तौर पर लाइटिंग के लिए नहीं किया जाता है.
ये कोई मामूली सा बल्ब नहीं है जिसका बटन ऑन किया तो बस कमरे में रोशनी कर दी, बल्कि ये लाल रंग का बल्ब सर्दियों (Infrared heater for winters) में खास तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. आइए आपको इस इंफ्रारेड बल्ब की कीमत और खासियत बताते हैं.
जिस डिवाइस की हम बात कर रहे हैं वो असल में एक इंफ्रारेड लैम्प है जो बेहद ही किफायती है और ज्यादातर ग्राहकों को इसके बारे में जानकारी नहीं है. इस प्रोडक्ट का नाम PHILIPS 250W E27 230-250V Infrared Heating Lamp है जो अमेजन पर उपलब्ध है. ये रोशनी तो नहीं बनाता है लेकिन इससे हीट जेनरेट होती है जो आपके पेट्स को काफी गर्माहट देगी.
अगर बात करें इस डिवाइस की कीमत की तो ग्राहक 849 रुपये में खरीद सकते हैं और इस पर तकरीबन 50 फीसद का डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद इसकी कीमत कम हो जाती है. ये 250W का बल्ब है और इससे अच्छी खासी हीट जेनरेट होती है और आपके छोटे पेट्स को आसानी से ये गर्म रख सकता है. ये एम्फीबियन्स के लिए भी एक बेस्ट हीटिंग डिवाइस साबित हो सकता है और आप सर्दियों के मौसम में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. ये हीट को कंट्रोल तरीके से जेनरेट करता है.
ये सेरेमिक हीटिंग लैंप है जो नाइक्रोम वायर्स का इस्तेमाल करके हीट जेनरेट करता है. अगर आप इसे इस्तेमाल करेंगे तो पाएंगे कि इससे किसी तरह की लाइट नहीं जेनरेट होती है और यही वजह है कि आप पेट्स की जानकारी के बगैर ही उन्हें गर्माहट प्रदान कर सकते हैं.