Nokia 6600 5G : फिर होगा नोकिया का जलवा! दोबारा लांच हो रहा हैं Nokia 6600 5G.

एक समय था जब Nokia का दुनियाभर जलवा था. जल्द ही वो दौर फिर लौटने वाला हैं. नोकिआ जल्द ही अपने पुराने दमदार क्लासिक स्मार्टफोन के नए वर्शन दोबारा लांच करने वाली हैं.

Nokia 6600 5G Ultra Concept Design Video

ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फोन का डिजाइन दिखाया गया है. दिखने पर ही पता चल रहा है कि यह Nokia 6600 है, लेकिन कीपैड की जगह फुल स्क्रीन नजर आ रही है. पीछे का रियर कैमरा शानदार नजर आ रहा है. फोन प्लास्टिक बॉडी में नजर आ रहा है.

Nokia 6600 5G Ultra Rumoured Specs

कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फोन में 6.9-इंच का डिस्प्ले मिलेगा. इसके अलावा कैमरा की बात करें तो फोन में 108MP प्राइमरी कैमरा मिलने की अफवाह है. इसके अलावा 6000mAh बैटरी होने की बात कही गई है.

Nokia 6600 5G Ultra Launch Date

अफवाह है कि Nokia 6600 5G Ultra 2023 के अंत यानी दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा. फोन कितने देशों में लॉन्च होगा, इसके बारे में कुछ नहीं कहा गया है. बता दें, कंपनी ने फोन को लेकर कुछ नहीं बताया है. यह तक नहीं पता है कि फोन लॉन्च होगा भी या नहीं.