Mobile Tracking: अगर आपके स्मार्टफोन में भी हो रहा है ये सब तो हो जाइए Alert! कही आपको ट्रैक तो नहीं किया जा रहा?

Mobile phone hacks: इन बातों का ध्यान रखने से कोई आपके फोन में ताकाझांकी करके आपकी प्राइवेट फोटो और महत्वपूर्ण बैंक जानकारी में सेंध नहीं लगा पाएगा.

How to Stop Your Phone From Tracking: आजकल हाई टेकनीक की वजह से लोगों के फोन हैक होने या ट्रेस होने का खतरा बढ़ गया है. स्मार्ट डिवाइस और पेगासस जैसे बाजार में मौजूद कई सॉफ्टवेयर के चलते किसी के फोन में बिना उसकी इजाजत घुसपैठ करना संभव हो चुका है. ऐसे में अगर आपको भी ये खतरा सताता है तो आइए हम आपको देते हैं वो टिप्स जिनसे आप ये पता लगा सकते हैं कि कहीं कोई आपको चोरी छिपे यानी चुपके से ट्रैक तो नहीं कर रहा है.

गड़बड़ का पता कैसे लगाएं?

1. साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर आपकी एक्टिविटी ट्रैक करने के लिए किसी ने कहीं से मौका देखकर आपके फोन में कोई स्पाई सॉफ्टवेयर डाला या डलवाया है तो वो हमेशा फोन के बैकग्राउंड में एक्टिव रहेगा. ऐसा होने पर आपके मोबाइल की बैटरी बहुत तेजी से खत्म होने लगती है. यानी अगर आपके फोन की बैटरी पहले 24 घंटे तक चल जाती थी और अब 12 घंटे या उससे भी कम में खत्म हो रही है तो ये जरूरी नहीं कि आपका फोन खराब हो रहा हो, ये आपके लिए एक संकेत हो सकता है कि कोई आपको ट्रैक कर रहा है.

2. किसी भी तरह के स्पाई सॉफ्टवेयर आपके मोबाइल डेटा का भरपूर इस्तेमाल करते हैं. आप पर चौबीसों घंटे नजर रखने वाले जासूसी सॉफ्टवेयर में फोन का डेटा सामान्य से कुछ ज्यादा ही खर्च होता है. ऐसे में अगर आपके फोन का डेटा ऐसे अचानक से खत्म हो रहा है तो ये भी एक संकेत हो सकता है कि कोई आपकी जासूसी कर रहा है.

यह भी पढ़े :  Aadhaar Card से लिंक होंगे सभी मोबाइल नंबर, कॉल करने पर दिखाई देगा नाम एवं फोटो.

3. अगर कभी फोन पर किसी से बात करते समय बीच में कोई अजीब-सी आवाज आती है तो इससे भी आपको सावधान रहने की जरूरत है. ऐसे में हो सकता है कि कोई आपकी फोन कॉल की जासूसी कर रहा है और आपकी कॉल उसके द्वारा सुनी जा रही है.

4. मोबाइल फोन में कुछ ऐप बिना काम की परमिशन मांगते हैं. ऐसे में किसी भी ऐप को परमिशन देने से पहले यह जरूर चेक करें कि उस ऐप को इनकी वास्तव में जरूरत है या नहीं. कैमरा, माइक्रोफोन और लोकेशन जैसी परमिशन देते समय इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए.

इसी तरह से आपको आपकी स्मार्टवॉच के जरिए भी ट्रैक किया जा सकता है क्योंकि वो भी आपके फोन से जुड़ी होती है. ऐसे में समय-समय पर किसी रेगुलर इंटरवल में जैसे हफ्ते में एक या दो बार अपने मोबाइल में मौजूद हिडेन ऐप्स को चेक करें. आपके फोन की सेटिंग्स के ऐप मैनेजमेंट में आपको यह ऑप्शन मिलेगा. वहीं इसके साथ आप समय-समय पर कुछ ऐप से बिना काम की परमिशन को हटा भी सकते हैं. यानी इन बातों का ध्यान रखने से कोई आपके फोन में ताकाझांकी करके आपकी प्राइवेट फोटोज और महत्वपूर्ण बैंक जानकारी में सेंध नहीं लगा पाएगा.