टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपना पहला 5G स्मार्टफोन जल्द लॉन्च कर सकती है। पिछले साल JioPhone Next के बाद Reliance Jio को लेकर कहा जा रहा है कि कंपनी अब अपने अगले किफायती स्मार्टफोन के तौर पर JioPhone 5G को लॉन्च करेगी, जो कि कस्टम एंड्रॉयड वर्ज़न पर काम करेगा।
नया जियोफोन मॉडल कई वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा, जिसमें कई स्क्रीन साइज़ और स्पेसिफिकेशन मिलेंगे। कहा जा रहा है कि फोन में होल-पंच डिस्प्ले के साथ पतले बेजल्स मौजूद होंगे। जियोफोन 5जी की कीमत भारत में ज्यादा से ज्यादा यूज़र्स को अपनी ओर आकर्षित करेगी।
इस फोन की कीमत 3,000 रुपये से 12,000 रुपये के बीच होगी। जियो फोन पर कई फाइनेंस विकल्प भी पेश कर सकता है, जो कि फोन की कीमत को और सस्ता बना देंगे। बिल्कुल पिछले साल पेश हुए JioPhone Next की तरह।
कंपनी ने Jio Phone 5G के लॉन्च से जुड़ी आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा था कि इसे जुलाई, 2022 में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, भारत में 5G स्पेक्ट्रम नीलामी देरी से होने के चलते इसका लॉन्च भी टाल दिया गया। अब जियो की 5G सेवाओं का रोलआउट शुरू हो गया है और कंपनी ज्यादा यूजर्स को अपने 5G नेटवर्क का हिस्सा बनाने के लिए नया फोन कम कीमत पर उतार सकती है।
BIS डाटाबेस में लिस्ट हुआ जियो का 5G फोन :
नया डिवाइस मॉडल नंबर LS1654QB5 के साथ BIS डाटाबेस पर दिखा है और MySmartPice की रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। हालांकि, नई लिस्टिंग से इससे जुड़े स्पेसिफिकेशंस सामने नहीं आए हैं। बीते दिनों यही डिवाइस Geekbench लिस्टिंग में भी दिखा था। इसमें Snapdragon 480+ के साथ 4GB रैम और 32GB स्टोरेज मिलने की बात सामने आई है।
ऐसे हो सकते हैं Jio Phone 5G के स्पेसिफिकेशंस :
Jio Phone 5G में Android 12 पर आधारित PragatiOS मिल सकता है, जिसे खास तौर से इस डिवाइस के लिए डिजाइन किया गया है। फोन में 6.5 इंच HD+ का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 480+ प्रोसेसप के साथ सैमसंग की 4GB LPPDDR4X रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। डिवाइस में Syntiant NDP115 ऑलवेज-ऑन AI प्रोसेसर मिल सकता है।