FIFA World Cup 2022 तो सेलिब्रेट करते हुए भारतीय टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio एक नया इंटरनेट डाटा पैक अपने यूजर्स के लिए लेकर आई है. इस पैक की कीमत 222 रुपये रखी गई है और इसका यूजर्स को अतिरिक्त डाटा देने के लिए लॉन्च किया गया है. इन प्लान का नाम ‘फुटबॉल वर्ल्ड कप डाटा पैक’ रखा गया है.
बेशक कंपनी ने नए प्लान का नाम ‘फुटबॉल वर्ल्ड कप डाटा पैक’ रखा हो लेकिन इसका फायदा ग्राहकों को FIFA विश्व कप खत्म होने के बाद मिलेगा. इस प्लान का फायदा प्रीपेड यूजर्स को मिलेगा और इसकी वैलिडिटी उनके मौजूदा प्लान जितनी ही होगी.यानी कि नए प्लान के साथ कॉलिंग या वैलिडिटी के अतिरिक्त फायदे नहीं दिए जाएंगे. अब ये अपने कस्टमर्स को एक्सक्लूसिव Jio Store Offer दे रहा है.
यानी ये ऑफर केवल स्टोर से रिचार्ज करवाने वाले कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है. इसको लेकर सबसे पहले टेलीकॉम टॉक ने रिपोर्ट किया है. इस ऑफर में कंपनी दो प्लान्स ऑफर कर रही है. यूजर इन प्लान्स को ऑनलाइन या ऑफिशियल कंपनी की वेबसाइट या ऐप से रिचार्ज नहीं कर सकते हैं.
यानी आपको अगर इन प्लान्स का फायदा लेना है तो आपको जियो स्टोर पर जाकर अपने नंबर को रिचार्ज करवाना होगा. Reliance Jio ने कहा है कि कस्टमर्स को 50 परसेंट तक के बेनिफिट्स नए डेटा ऐड-ऑन पैक के साथ दिए जा रहे हैं. यानी ये प्लान्स बेस प्लान के साथ ही काम करेंगे.
कंपनी डेटा ऐड-ऑन पैक के तौर पर 29 रुपये और 19 रुपये वाले पैक को ऑफर कर रही है. जैसा की ये ऊपर बताया गया है ये प्लान्स केवल Jio Store पर ही उपलब्ध है. 29 रुपये वाला प्लान यूजर्स को 2.5GB डेटा देता है जबकि 19 रुपये वाला प्लान 1.5GB डेटा के साथ आता है.
यानी इन प्लान्स के साथ रिचार्ज करवाने वाले यूजर्स को ज्यादा डेटा बेनिफिट्स मिलेंगे. हालांकि, इसके लिए उन्हें जियो स्टोर पर जाना होगा. हालांकि, जब रिजार्ज डिजिटली घर पर बैठे हो सकता है तो ऐसे में कितने यूजर्स जियो स्टोर पर जाकर रिचार्ज करवाएंगे ये देखने वाली बात है.
इन प्लान्स को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट नहीं किया गया है. कंपनी की वेबसाइट या ऐप पर 15 रुपये और 25 रुपये वाले प्लान को लिस्ट किया गया है. 15 रुपये वाले प्लान के साथ यूजर्स को 1GB डेटा दिया जाता है जबकि 25 रुपये वाला प्लान 2GB डेटा के साथ आता है. इन डेटा प्लान को डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इस्तेमाल किया जा सकता है.