Jio Data Loan: जियो डेटा लोन सर्विस का नाम आपने सुना होगा. इमरजेंसी में कंपनी की ये सर्विस बड़े ही काम की साबित होती थी. अब आपको ये सर्विस नहीं मिलेगी. यानी जियो डेटा लोन प्रदान नहीं कर रहा है. हालांकि, कंपनी ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है कि ये सर्विस क्यों बंद हुई है? या फिर ऐसा सिर्फ कुछ दिनों के लिए है.
Reliance Jio : डेटा लोन सर्विस के बारे में आपने सुना होगा. जियो भी ऐसी ही एक सर्विस प्रोवाइड करता था, जिसे कंपनी ने बंद कर दिया है. यानी अब जियो यूजर्स को डेटा लोन सर्विस नहीं मिल रही है. कंपनी ने इस सर्विस को क्यों बंद किया है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. इमरजेंसी में यह सर्विस बड़े ही काम की साबित होती थी.
Jio Data Loan के तहत कंज्यूमर्स को 2GB डेटा उधार मिलता था. हालांकि, इसके लिए कंज्यूमर्स को बाद में 25 रुपये अदा करने होते थे. अब कंपनी इस सर्विस को ऑफर नहीं करती है. कंपनी की मानें तो डेटा लोन सर्विस टेम्परेरी तौर पर उपलब्ध नहीं है. आइए जानते हैं इस सर्विस से जुड़ी कुछ जरूरी डिटेल्स.
कैसे मिलता था Jio Data loan?
जियो डेटा लोन के लिए यूजर्स को My Jio ऐप में जाना होता था. यहां अपने जियो नंबर से लॉगइन करना होता था और टॉप लेफ्ट मेन्यू में डेटा लोन का ऑप्शन मिलता था. हालांकि, कंपनी ने इस वक्त अपनी इमरजेंसी डेटा सर्विस बंद कर दी है. यानी अब जियो अपने यूजर्स को डेटा लोन नहीं दे रहा है.
पहले तो हमें टॉप लेफ्ट मेन्यू में ये ऑप्शन्स नहीं मिले. बाद में जब हमने My Jio ऐप में सर्च करके इस सर्विस को खोजना चाहा, तो पता चला कि कंपनी ने इसे टेम्परेरी तौर पर बंद किया है. अब कंज्यूमर्स के पास एक्स्ट्रा डेटा के लिए जियो डेटा वाउचर का ऑप्शन ही बचता है.
सर्विस नहीं देने की वजह नहीं है साफ :
हालांकि, आधिकारिक रूप से ये जानकारी नहीं दी गई है कि जियो ने इस सर्विस को बंद क्यों किया है. बल्कि कंपनी अपने मैसेज कह रही है कि डेटा लोन की सर्विस टेम्परेरी तौर पर उपलब्ध नहीं है.
इसके लिए यूजर्स को डेटा वाउचर्स इस्तेमाल करना होगा. यानी अगर आप डेटा खत्म हो जाता है, तो आपके पास डेटा वाउचर का ऑप्शन ही बचता है. जियो के डेटा वाउचर्स की शुरुआत 15 रुपये से होती है, जिसमें यूजर्स को 1GB डेटा मिलता है.
इन वाउचर्स में आपको कोई वैलिडिटी नहीं मिलती है. बल्कि इन्हें बेस प्लान की वैलिडिटी तक यूज किया जा सकता है. 2GB डेट के लिए यूजर्स को 25 रुपये का रिचार्ज करना होगा.