Gloves For Winter: इन दस्तानों में फिट है हीटर! कड़ाके की सर्दी में भी नहीं ठंडे होंगे हाथ

Gloves For Winter: बाइक चलाते वक्त सबसे ज्यादा ठंड हाथ के पंजों पर ही लगती है. आज हम आपको ऐसे ग्लव्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें हीटर लगा है और यह चुटकियों में हाथ को गर्म कर देंगे.

भारत में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो चुकी है. इस ठंड में बाहर निकलना काफी मुश्किल हो गया है. हाथ को सबेस ज्यादा ठंड सहन करना पड़ता है. इतनी ठंड के सामने ग्लव्स भी बेअसर होते हैं. लेकिन ग्लव्स अच्छी कंपनी और क्वालिटी के हों तो पंजों तक ठंड नहीं पहुंच पाती है. बाइक चलाते वक्त सबसे ज्यादा ठंड हाथ के पंजों पर ही लगती है. आज हम आपको ऐसे ग्लव्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें हीटर लगा है और यह चुटकियों में हाथ को गर्म कर देंगे.

Ads

Savior Heated Gloves with Rechargeable Li-ion Battery

Ads

Savior Heated Gloves with Rechargeable Li-ion Battery काफी स्टाइलिश और लाइट है. इन ग्लव्स में बैटरी मिलती है, जिससे हाथ गर्म हो जाएंगे. इसमें ऑन-ऑफ बटन मिलता है. एक बार बटन ऑन करते ही दस्तानों में हीटर चालू हो जाता है. इस दस्तानों का इस्तेमाल साइकलिंग, हाइकिंग के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. ज्यादा ठंड में इसका इस्तेमाल हो सकता है. इसकी कीमत सिर्फ 4 हजार रुपये है.

ROYAL ENFIELD Heated Riding Gloves भी आपके लिए अच्छी च्वाइज हो सकती है. इसमें हीटर तो नहीं है, लेकिन काफी मोटे हैं. बिना हीटर के ही यह हाथों को गर्म कर देता है. इसकी कीमक 9 हजार रुपये है, लेकिन बैंक ऑफर्स से कीमत को कम किया जा सकता है. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से इसको खरीदा जा सकता है. ऑनलाइन खरीदने पर 2 दिन में डिलीवरी हो जाएगी.

Ads