Alert for Google Chrrome Users : भारत सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने एक बार फिर क्रोम यूजर्स को चेतावनी दी है और कहा है कि उनका सिस्टम हैकर्स के निशाने पर आ सकता है.
Chrome Alert : इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-आईएन) ने हाल ही में गूगल क्रोम यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की थी. सरकारी संस्थान ने बताया है कि उन्हें Google क्रोम में एक नई वलनरेबिलिटी मिली है जो हमलावरों को यूजर्स के सिस्टम को टार्गेट करने का एक्सेस दे सकती है. इस वलनरेबिलिटी को इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने हाई सेवेरिटी कैटगरी में रखा है और कहा है कि यूजर्स के लिए यह बहुत ही खतरनाक बात है.
कौन हैं सबसे ज्यादा प्रभावित :
रिपोर्ट के अनुसार, मैक और लिनक्स के लिए 107.0.5304.121 से पहले के Google क्रोम संस्करण और विंडोज के लिए 107.0.5304.121/.122 से पहले के Google क्रोम संस्करण का उपयोग करने वाले यूजर्स वलनरेबिलिटी से प्रभावित होते हैं.
इसका उपाय क्या है :
CERT ने सुझाव दिया है कि Google Chrome यूजर्स, जो ऊपर दिये गए वर्जन पर काम कर रहे हैं, उन्हें तुरंत लेटेस्ट सेक्योरिटी पैच लगा लेनी चाहिए. बता दें कि Google ने हाल ही में Google Chrome का लेटेस्ट अपडेट जारी किया है. यूजर्स लेटेस्ट अपडेट के जरिये भी बच सकते हैं.
ऐसे कर सकते हैं बचाव :
- अगर आप हैकर्स से बचना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपने गूगल क्रोम को अपडेट करना चाहिए.
- आप इसके लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड कर सकते हैं.
- आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि आपको किसी अनजाने लिंक पर क्लिक नहीं करना है.
- अगर आप किसी अनजाने लिंक के जरिए किसी वेबसाइट पर जाते हैं, तो भी आप ठगी का शिकार हो सकते हैं.
Chrome ब्राउजर को कैसे अपडेट करें :
Google Chrome ब्राउजर को अपडेट करने के लिए आपको अपने डिवाइस पर जाना है. पेज के ऊपर दिये गए तीन बटन पर क्लिक करें. यहां Settings में जाएं. बाईं तरफ आपको Chrome मिलेगा. इस पर क्लिक करें. यहां आपको नया अपडेट दिखाई देगा. अगर ऐसा है तो Update पर क्लिक करें. अपडेट होने के बाद ब्राउजर को रीलॉन्च करें, ताकि क्रोम का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल हो जाए.