Apple iPhone 15 : इस महीने लांच होगी iPhone 15, शानदार फीचर्स के साथ कीमत होगी …

Apple iPhone 15 : भारत से लेकर दुनियाभर में आईफोन के करोड़ों ग्राहक हैं. आईफोन हर साल जहां अपने शानदार मॉडल से लोगों को अपनी और आकर्षित करता है. वही आईफोन एक बड़ा ब्रांड है जिसे आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटी तक इस्तेमाल करते हैं. हाल ही में आईफोन ने आईफोन 15 मॉडल की फोन को पेश किया है जो कि काफी ज्यादा पॉपुलर हुई.

अब सोशल मीडिया और इंटरनेट पर आईफोन 15 की नई तस्वीरें काफी वायरल हो रही है. इसमें आईफोन में कई तरह की फीचर्स दिख रहे हैं. हालांकि 15 आईफोन 14 के मुकाबले बिल्कुल अलग होगा.

इस साल लॉन्च होगी iPhone 15 सीरीज :

हाल की रिपोर्ट के अनुसार, Apple इस साल चार iPhone 15 मॉडल लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिनमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं. वैनिला मॉडल iPhone 15 और 15 प्लस मॉडल नॉच को बाय-बाय करेंगे और नए डायनैमिक आईलैंड के साथ आएंगे. यानी iPhone 14 Pro और 14 Pro Max में जो डायनैमिक आईलैंड आ रहा है, वो आने वाले वैनिला मॉडल्स में भी नजर आएगा.

वैनिला मॉडल में मिलेगा डायनैमिक आईलैंड :

उम्मीद की जा रही है कि iPhone 15 के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किए जाएंगे. फोन में एल्यूमीनियम फ्रेम और पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप मिलने वाला है. फोन में जो महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेगा, तो वो है डायनैमिक आईलैंड होगा. वैनिला मॉडल में 120hz का रिफ्रेश रेट देखने को नहीं मिलेगा, क्योंकि वो प्रो मैक्स के लिए एक्सक्लूजिव होगा.

यह भी पढ़े :  Prepaid Recharge Plan : दो सस्ते डाटा प्लान लाई यह कंपनी ! कीमत केवल 25 रुपये से शुरू, मिलेगा ऐड-फ्री म्यूजिक भी.

iPhone 15 A16 चिपसेट का उपयोग करेगा, वहीं प्रो मॉडल्स में A17 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा. प्रो मॉडल्स में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. फोन में टाइटेनियम फ्रेम और 8GB RAM हो सकती है. इसके अलावा पेरिस्कोपिक टेलीफोटो लेंस भी मिल सकता है.