Airtel Recharge Plan : एयरटेल का तगड़ा प्लान, 250 रुपये में पूरे साल मिलेगा अनलिमिटेड कॉल, डेटा और एसएमएस सब फ्री.

Airtel 1 year Validity Plan : भारत में समय के साथ साथ स्मार्टफोन का चलन बहुत बढ़ गया है। जब से जियो ने अपनी शुरूआत की है, तब से टेलीकॉम जगत में एक बड़ा बदलाव देखा गया है। जहां हमें कुल 1GB का लाभ लेने के लिए 200 रुपये की कीमत देनी पड़ती थी। वहीं जियो के बाद सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्लान की कीमतों में गिरावट और फायदे में बढ़ोतरी की है। भारत में Jio और Airtel शीर्ष दो प्रमुख दूरसंचार ऑपरेटर में हैं। दोनों टेलीकॉम अपने यूजर्स के लिए प्रीपेड, पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड सेवाओं पेश करते हैं। लेकिन आज हम इनके एनुअल प्लान की बात कर रहे हैं, जो समान कीमत के हैं।

एयरटेल का 2,999 रुपये का सालाना रिचार्ज प्लान :

Airtel का 2,999 रुपये का सालाना प्लान है। यानी, ग्राहकों को 365 रुपये की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में आपको रोजाना 2GB डेटा मिलता है। हाई स्पीड डेटा की रोजाना की लिमिट खत्म होने के बाद मोबाइल डेटा 64kbps की स्पीड पर आ जाएगा। एयरटेल के सालाना प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। साथ ही रोजाना 100 SMS मिलेंगे। एयरटेल के प्लान में एक्सस्ट्रीम ऐप प्रीमियम, फ्री हेलो ट्यून, अनलिमिटेड डाउनलोड के साथ विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा।

अब नहीं मिलेगी ये सर्विस :

Airtel के 2999 रुपये का प्लान में Amazon Prime Video का एक्सेस पूरे साल के लिए मिलता था लेकिन अब इसमें प्राइम वीडियो की सर्विस नहीं मिल रही है।

एयरटेल के सालाना प्लान का मंथली खर्च :

यह भी पढ़े :  Reliance Hydrogen Truck : मुकेश अंबानी ने लांच कर दिया अपना हाइड्रोजन से चलने वाला रिलायंस ट्रक.

एयरटेल के सालाना 2,999 रुपये प्लान का मंथली खर्च देखें तो 250 रुपये आता है। यानी, 250 रुपये में लोगों को अनलिमिटेड कॉल, फ्री SMS जैसी सर्विस मिलती है। ग्राहक पूरे साल फ्री बात कर सकते हैं। ये प्लान एक बार रिचार्ज कराने पर जेब पर भारी पड़ता है लेकिन अगर आप इसकी एक महीने का खर्च देंखें तो वो सिर्फ 250 रुपये आता है। अगर देखा जाए तो लोग 250 रुपये का रिचार्ज हर महीने कराते हैं। ये प्लान उनके लिए बेस्ट है जो बार के रिचार्ज से परेशान होते हैं।