Vodafone Idea 5G : टेलिकॉम ऑपरेटर वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड ने सरकार को 5G और कुछ अन्य स्पेक्ट्रम के लिए ₹1,701 करोड़ रुपए का पेमेंट किया है। कंपनी ने इन स्पेक्ट्रम को पिछले साल खरीदा था। लेकिन करीब 2.1 लाख करोड़ रुपए की कर्ज में डूबी कंपनी ने इसके पेमेंट में देरी कर दी थी, जिसके चलते उसे कुछ अतिरिक्त पेमेंट भी करनी पड़ी है।
सरकार से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि वोडाफोन-आइडिया की ओर से स्पेक्ट्रम के इंस्टॉलमेंट के तौर पर ₹1,701 करोड़ का चेक मिला है। कंपनी फिलहाल, सब्सक्राइबर्स की कमी के चलते फाइनेंशियल क्राइसिस से गुजर रही है। वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड में सरकार का 33% स्टेक है। जिसे सरकार ने कुछ फ्यूचर इंटरेस्ट पेमेंट के बदले ले रखा है।
कंपनी ने क्या कहा
वोडाफोन आइडिया ने एक एक्सचेंच फाइलिंग में कहा “हम सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी ने आज 16 सितंबर, 2023 को, 2022 स्पेक्ट्रम नीलामी किस्त के लिए भारत सरकार के दूरसंचार विभाग को 1,701 करोड़ रुपये (ब्याज सहित) का भुगतान कर दिया है.”
टेलीकॉम कंपनी की चल रही लिक्विडिटी संबंधी चिंताओं के कारण इसकी कमर्शियल 5G सर्विसेज के रोलआउट में देरी हुई है. इस साल अगस्त में यूके के वोडाफोन ग्रुप और भारत के आदित्य बिड़ला ग्रुप (ABG) के बीच ज्वाइंट वेंचर ने बताया कि वह एक महीने की ग्रेस पीरियड का लाभ उठाते हुए 5G स्पेक्ट्रम बकाया की दूसरी किस्त का भुगतान करेगी.
कंपनी के शेयर में तेजी
वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयर में शुक्रवार को शानदार तेजी देखने को मिली, जो NSE पर 7.34 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. इस हफ्ते टेलीकॉम ऑपरेटर के शेयर में 11.5 फीसदी की तेजी देखी गई है. यह लगातार चौथा सप्ताह है जब कंपनी के शेयर में तेजी देखी गई.
कंपनी के शेयर में यह दो साल की सबसे बड़ी वाकली बढ़त है. पिछली बार शेयर में लगातार चार सप्ताह की बढ़त 2021 के जुलाई-अगस्त में हुई थी. इस हफ्ते से पहले पिछले सप्ताह शेयर में 5 फीसदी और उससे पहले के दो सप्ताह में 14-14 फीसदी की देखी गई थी.