आईपीएल 2023 का पहला डबल हैडर आज यानि 1 अप्रैल शनिवार को खेला जाना है। गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए धमाकेदार ओपनिंग मैच के बाद फैंस को दूसरे दिन भी रोमांचक मुकाबले देखने की उम्मीद है. आईपीएल 2023 के दूसरे दिन आज दो बड़े मुकाबले खेले जाने हैं. पहले मैच में पंजाब किंग्स की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी, वहीं दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स से होगी. दोनों ही टीमों में बड़े-बड़े स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं, ऐसे में फैंस का भरपूर मनोरंजन होगा. यह पंजाब और लखनऊ का होम मैच है, ऐसे में इन दोनों टीमों का पलड़ा भारी होने की उम्मीद है.
नए कप्तानों के साथ उतरेंगी दोनों टीमें
इस सीजन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की कप्तानी शिखर धवन के हाथों में है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को पिछले सीजन में मयंक अग्रवाल की अगुआई में खराब प्रदर्शन के बाद टीम की कमान सौंपी गई हैं, वहीं, नितीश राणा कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. नितीश राणा (Nitish Rana) को चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह कोलकाता का कप्तान बनाया गया है.
IPL 2023 के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), राज अंगद बावा, ऋषि धवन, लियाम लिविंग्स्टन, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, बलतेज सिंह, सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वत कविराप्पा, शिवम सिंह, मोहित राठे.
केकेआर: नितीश राणा (अंतरिम कप्तान), श्रेयस अय्यर (नियमित कप्तान), एन जगदीशन, रिंकू सिंह, मनदीप सिंह, लिटन दास, रहमनुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, डेविड विसे, अनुकूल रॉय, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, वेंकेटश अय्यर, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउदी, वैभव अरोड़ा, कुलवंत खेजरोलिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती.