Jio AirFiber : गणेश चतुर्थी के मौके पर रिलायंस जियो (Jio) ने उसकी हाईस्पीड इंटरनेट सर्विस ‘जियो एयरफाइबर’ (Jio AirFiber) को लॉन्च कर दिया है। देश के 8 मेट्रो शहरों में इसे पेश किया गया है। कंपनी ने दो तरह के प्लान मार्केट में उतारे हैं। सबसे सस्ता प्लान 599 रुपये प्रतिमाह से शुरू होता है। Jio AirFiber का कनेक्शन लेने वाले ग्राहकों को बिना केबल यानी वायर के अल्ट्रा हाईस्पीड इंटरनेट सर्विस दी जाएगी।
खास JioFiber पोस्टपेड ऑफर के साथ सब्सक्राइबर्स को फ्री में केबल आधारित WiFi कनेक्शन लगवाने का मौका मिल रहा है और इसमें कोई छुपा हुआ खर्च नहीं है। इस ऑफर के चलते बिना किसी तरह के सिक्योरिटी डिपॉजिट या फिर इंस्टॉलेशन चार्ज के कनेक्शन लिया जा सकता है। आप सोचेंगे कि कोई भी कंपनी एकदम फ्री WiFi इंस्टॉलेशन क्यों करेगी, आइए इसकी वजह भी बताते हैं।
फ्री में इसलिए मिलेगा WiFi का फायदा
अगर आप जियो या दूसरी किसी कंपनी की प्रीपेड WiFi सेवा का चुनाव करते हैं तो इंस्टॉलेशन के लिए भुगतान करना पड़ता है। यह रकम आपके घर तक लगाए जा रहे ब्रॉडबैंड केबल और WiFi राउटर जैसे उपकरणों के बदले ली जाती है। जियो की प्रीपेड ब्रॉडबैंड सेवा का सब्सक्रिप्शन लेने पर 1500 रुपये इंस्टॉलेशन और सिक्योरिटी डिपॉजिट करना पड़ता है। वहीं, पोस्टपेड ब्रॉडबैंड का चुनाव करने पर कंपनी यह रकम नहीं ले रही।
बदले में यूजर्स से एकसाथ कम से कम छह महीने के लिए सब्सक्रिप्शन फीस का भुगतान करने को कहा जाता है। इस तरह कंपनी तय करती है कि कम से कम अगले छह महीने तक आप उसकी WiFi सेवा का इस्तेमाल जरूर करेंगे। पोस्टपेड प्लान्स के साथ यूजर्स लंबे वक्त तक साथ बने रहते हैं और प्रीपेड सेवा की तरह रीचार्ज करवाना या ना करवाना उनपर निर्भर नहीं करता। यही वजह है कि फ्री इंस्टॉलेशन के साथ जियो ज्यादा यूजर्स जोड़ना चाहता है।
399 रुपये का है सबसे सस्ता प्लान
रिलायंस जियोफाइबर सेवा का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान 399 रुपये का है। इस प्लान के साथ 30Mbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डाटा मिलता है। इस प्लान के साथ 6 महीने का रीचार्ज आपको एकसाथ करना होगा और फ्री में घर में WiFi लगाने का काम हो जाएगा। छह महीने के अनलिमिटेड डाटा के लिए एकसाथ रीचार्ज करवाने के लिए आपको 2394 रुपये और अलग से 18 पर्सेंट GST का भुगतान करना होगा। 500 रुपये से भी कम के खर्च में हर महीने आपको अनलिमिटेड हाई-स्पीड डाटा मिलेगा।