Honor 90 5G : ऑनर ने करीब तीन साल बाद Honor 90 5G के साथ भारतीय बाजार में दोबारा एंट्री की है। फोन 200 मेगापिक्सेल कैमरे के साथ आता है और इसमें तेज चार्ज होने वाली बैटरी भी है। भारत में फोन की पहली सेल सोमवार, 18 सितंबर से शुरू होगी और आपको जानकर हैरानी होगी की पहली सेल से फोन को 10 हजार रुपये तक कम में खरीदा जा सकेगा। अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। लॉन्च के समय कंपनी ने कहा था कि भारत में फोन को दो साल का एंड्रॉयड अपडेट और तीन साल का सिक्टोरिटी अपडेट दिया जाएगा। चलिए डिटेल में जानते हैं कीमत, फीचर्स और ऑफर के बारे में सबकुछ…
फोन खरीदने के लिए अगर आप ICICI या SBI के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 3 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी इस फोन पर 2 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर करने वाली है। इसके अलावा इन डिवाइसेज पर 5 हजार रुपये का कूपन डिस्काउंट भी मिलेगा। इन सभी ऑफर्स के साथ फोन पर मिलने वाला टोटल डिस्काउंट 10 हजार रुपये तक का हो जाता है। इन डिस्काउंट के बाद फोन का बेस वेरिएंट 27,999 रुपये और टॉप-एंड वेरिएंट 29,999 रुपये में आपका हो जाएगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 2664×1200 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का पंच-होल कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। फोन में ऑफर किए जाने वाले इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1600 निट्स का है। फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें कंपनी स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 ऐक्सलरेटेड एडिशन चिपसेट ऑफर कर रही है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे। इनमें 200 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन में ऑफर की जाने वाली बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 30 वॉट की वायर्ड और 5 वॉट की रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MagicOS 7.1 पर काम करता है। कंपनी इस फोन को दो ऐंड्रॉयड अपडेट और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट भी देगी। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ड्यूल सिम, 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और यूएसबी टाइप-C जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।