BSNL Recharge : हम सभी आजकल दो सिम रखते हैं. सेकेंडरी सिम को हम केवल ऑप्शनल रखते हैं और इसे एक्टिव रखने के लिए रिचार्ज कराते रहते हैं. लेकिन इसे ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। अब सेकेंडरी सिम है तो आपको इसे एक्टिव भी रखना पड़ेगा. लेकिन आप इस पर आप ज्यादा खर्च भी नहीं करना चाहते हैं. ऐसे में हम आपको एक ऐसा प्लान बता रहे हैं जिसमें आपको मात्र 230 रुपये खर्च करने होंगे और आपका सिम पूरे एक साल तक एक्टिव रहेगा. बता दें कि यह प्लान BSNL का है. तो चलिए जानते हैं कैसे.
ये नया प्रीपेड प्लान सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने कुछ समय पहले लॉन्च किया था. BSNL का एक 19 रुपये का प्रीपेड प्लान आता है जिससे 30 दिन के लिए नंबर या सिम को एक्टिव रखने में आपको मदद मिलेगी. कंपनी ने इस प्लान का नाम वॉयस रेट कटर रखा है. इससे ऑन नेट और ऑफ नेट कॉल की दर 20 पैसे प्रति मिनट हो जाती है. अगर आपके मोबाइल में दूसरा कोई डेटा प्लान या बैलेंस नहीं भी है फिर भी इस प्लान से सिम कार्ड चालू रहेगा.
यानी आप कॉल रिसीव और दूसरी सर्विस का फायदा उठा पाएंगे. अगर आप 19 रुपये के प्लान को साल भर के लिए लेते हैं तो ये प्लान आपको केवल 228 रुपये (19 x 12= 228) का पड़ेगा. बीएसएनएल का ये प्रीपेड प्लान बाकी टेलीकॉम ऑपरेटर्स से काफी सस्ता है. दूसरे टेलीकॉम कंपनियों की बात करें तो आपको सिम एक्टिव रखने के लिए 50 रुपये से लेकर 120 रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं. 19 रुपये की तुलना में ये काफी महंगा है. इस वजह से अगर आपके पास सेकेंडरी सिम है तो आप 19 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ जा सकते हैं.
हालांकि, इस प्लान के साथ आपको 3G सर्विस मिलेगी जबकि दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स अपने प्लान्स के साथ 4G सर्विस देते हैं. लेकिन, एक रिपोर्ट के अनुसार, BSNL भी इस साल 15 अगस्त को 4G सर्विस देश में लॉन्च करने की तैयारी में है.