Shukra ka Tula me Gochar: ज्योतिष शास्त्र में हर ग्रह के राशि परिवर्तन का समय बताया गया है. इन ग्रहों की बदली चाल और राशि गोचर का सभी 12 राशि वालों की जिंदगी पर बड़ा असर होता है. आने वाले 18 अक्टूबर 2022 को विलासिता, सुख, धन-वैभव देने वाले ग्रह शुक्र राशि परिवर्तन करके अपनी ही राशि तुला में प्रवेश करने जा रहे हैं. साल 2022 की दिवाली से पहले शुक्र गोचर 3 राशि वालों को धन-दौलत और सुख देगा. आइए जानते हैं वे कौन सी राशियां हैं, जिन पर मां लक्ष्मी मेहरबान होने वाली हैं.
शुक्र गोचर देगा इन राशि वालों को तगड़ा लाभ
कन्या राशि: शुक्र का तुला में गोचर कन्या राशि वालों को करियर और व्यापार में जबरदस्त लाभ देगा. आय बढ़ेगी. धन लाभ होगा. अप्रत्याशित तरीके से मिला पैसा आपको चौंका सकता है. जिन लोगों का काम बोलने से जुड़ा है जैसे- मार्केटिंग, शिक्षण, एंकरिंग, राजनीति आदि उन्हें बड़ा लाभ हो सकता है. इन लोगों के लिए यह समय विशेष लाभ दिलाएगा.
धनु राशि: शुक्र का राशि परिवर्तन धनु राशि वालों के लिए बहुत शुभ साबित होगा. आय में तगड़ी बढ़ोतरी हो सकती है. धन लाभ होने से आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी. मीडिया, ग्लैमर, फैशन डिजाइनिंग से जुड़े जातकों को विशेष लाभ होगा. उन्हें बड़ी सफलता मिल सकती है. निवेश से लाभ हो सकता है. इस दौरान भाग्य का पूरा साथ मिलेगा.
मकर राशि: शुक्र ग्रह का स्वराशि तुला में प्रवेश मकर राशि वालों को लाभ देगा. उन्हें हर काम में सफलता मिलेगी. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. नई नौकरी मिल सकती है. प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिलने के प्रबल योग हैं. घर-गाड़ी खरीद सकते हैं. निवेश के लिए अच्छा समय है. जिन लोगों का काम प्रॉपर्टी से संबंधित है, उन्हें बड़ा लाभ होगा.