मई 2022 का तीसरा सप्ताह आज 15 मई रविवार से शुरु हो रहा है. यह 21 मई शनिवार को पूरा होगा. इस सपताह में गृह प्रवेश के लिए मात्र दो दिन ही शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat) है. विवाह के लिए कुल 6 शुभ मुहूर्त हैं, वहीं मुंडन संस्कार के लिए कोई मुहूर्त नहीं है. इस सप्ताह खरीदारी के लिए 3, नामकरण संस्कार के लिए 4 और जनेऊ के लिए केवल 2 ही शुभ मुहूर्त प्राप्त हो रहे हैं. आइए जानते हैं इस सप्ताह के प्रमुख शुभ मुहूर्त के बारे में.
मई 2022 तीसरे सप्ताह के शुभ मुहूर्त
मई 2022 विवाह मुहूर्त
मई के तीसरे सप्ताह में विवाह के लिए 06 शुभ मुहूर्त हैं. आपको यदि अपने या किसी दूसरे के लिए विवाह का शुभ मुहूर्त देखना है तो 15 मई, 17 मई, 18 मई, 19 मई, 20 मई और 21 मई में से कोई भी एक दिन तय कर सकते हैं. सात में से छह दिन शादी के लिए हैं.
मई 2022 गृह प्रवेश मुहूर्त
इस सप्ताह आप अपने नए घर में प्रवेश करना चाहते हैं और गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त जानना चाहमे हैं, तो 16 मई और 20 मई का दिन इस कार्य के लिए अच्छा है.
16 मई, सोमवार, समय: दोपहर 01:18 बजे से अगले दिन प्रात 05:30 बजे तक
20 मई, शुक्रवार, समय: सुबह 05:27 बजे से शाम 05:31 बजे तक
मई 2022 मुंडन मुहूर्त
यदि आप इस सप्ताह अपने बच्चे के मुंडन संस्कार के लिए कोई शुभ मुहूर्त देखना चाहते हैं, तो आपको निराशा हाथ लगेगी क्योंकि इन 7 दिनों में कोई शुभ मुहूर्त नहीं है. आपको इसके लिए इंतजार करना होगा.
मई 2022 खरीदारी मुहूर्त
मई के तीसरे सप्ताह में आप कोई मकान, वाहन, प्लॉट, फ्लैट या कोई अन्य प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं, तो तीन दिन 15 मई, 16 मई और 19 मई को खरीदारी का शुभ मुहूर्त है. इन तीन दिनों में आप खरीदारी से संबंधित बयाना या पैसों की लेन देन कर सकते हैं.
मई 2022 जनेऊ मुहूर्त
जिन लोगों को अपने बच्चों का उपनयन संस्कार या जनेऊ संस्कार कराना है, तो उनके लिए दो दिन शुभ मुहूर्त हैं. एक 18 मई को और दूसरा 20 मई को. इन दोनों ही दिन सुबह से जनेऊ के लिए शुभ मुहूर्त प्राप्त हो रहा है.
18 मई, बुधवार, समय: सुबह 08:57 बजे से दोपहर 01:18 बजे तक
20 मई, शुक्रवार, समय: सुबह 05:28 बजे से शाम 04:19 बजे तक
मई 2022 नामकरण मुहूर्त
यदि आप इस सप्ताह में अपने बच्चे का नामकरण कराना चाहते हैं, तो इसके लिए चार दिन शुभ मुहूर्त हैं. आप 16 मई, 17 मई, 20 मई या 21 मई में से किसी भी दिन नामकरण संस्कार करा सकते हैं.