SATURDAY REMEDY : शनिवार को ‘लहसुन का टोटका’ बनाएगा आपको मालामाल, बीमारी से भी मिलेगा छुटकारा; जिंदगी रहेगी टेंशन फ्री.

आमतौर पर लहसुन को लोग सेहत के लिहाज के इस्तेमाल करते हैं. लहसुन न सिर्फ सेहत के लिए लाभकारी है, बल्कि धन लाभ के लिए भी खास है. लहसुन के टोटके सेहत के लिए भी विशेष है.

धन पाने की चाहत हर किसी की होती है. लेकिन कई लोग बहुत अधिक मेहनत करने के बाद भी आर्थिक उन्नति नहीं कर पाते हैं. इसके अलावा अगर पैसा आया भी तो देखते देखते खत्म हो जाता है. यदि आपके साथ भी ऐसा कुछ है तो लहसुन का टोटका (Lahsun ke Totke) खास है. लाल किताब में बताए गए लहसुन के कुछ खास टोटके से न सिर्फ टेंशन दूर होता है, बल्कि धन लाभ के लिए भी खास है.

Ads Ads

लहसुन के टोटके (Lahsun ke Totke) :

लाल किताब के मुताबिक शनिवार के दिन लहसुन की एक कली पर्स में रखने से कभी पैसों की कमी महसूस नहीं होती. साथ ही फिजूलखर्ची पर भी लगाम लगता है. अगर पैसा नहीं टिकता है तो शनिवार के दिन लाल कपड़े में लहसुन की तीन कलियों को बांधकर पर्स या तिजोरी में रख लें. लहसुन के इस टोटके पैसों की किल्लत दूर होती है.

Ads Ads

लाल रंग के कपड़े में लहसुन की 2 कलियां बांधकर पोटली बना लें. इसके बाद घर के परिसर में जमीन के नीचे दबाकर रख दें. ये टोटका शनिवार की शाम को शनि मंदिर से आकर करें.

सुख-शांति के लिए भी लहसुन का टोटका खास है. इसके लिए शनिवार के दिन एक डंडी में लहसुन की सात कलियों को फंसाकर घर के आंगन या छत पर रख दें. ऐसा करने से नजर दोष दूर होता है. साथ ही धन की समस्या का भी समाधान निकलता है.

यह भी पढ़े :  ASTROLOGY : इनके सामने चूं भी नहीं कर पाते लोग दमदार पर्सनालिटी के धनी होते हैं ये 4 राशि वाले.

बिजनेस में आ रही आर्थिक परेशानियों के लिए लहसुन का टोटका खास है. शनिवार के दिन दुकान या फैक्ट्री के मुख्य द्वार पर 5 पांच लहसुन की कलियों को किसी लाल कपड़े में बांधकर लटका दें. इस टोटके से व्यापार में आ रही आर्थिक बाधा दूर होती है.

अगर बच्चे बराबर बीमार चल रहे हैं तो सात लहसुन को उसके शरीर से उतारकर पांच लाल साबूत मिर्च के साथ जला दें. इससे बच्चों को नजरदोष से छुटकारा मिलेगा और बीमारी दूर होगी.

Ads Ads
Ads Ads