Saphala Ekadashi 2022 : जानें मुहूर्त, पारण, व्रत और पूजा विधि सफला एकादशी व्रत की.

Saphala Ekadashi 2022: सफला एकादशी व्रत आज 19 दिसंबर दिन सोमवार को है. इस व्रत को करने से सभी प्रकार के पाप कर्म नष्ट हो जाते हैं और भगवान श्रीनारायण के आशीर्वाद से जीवन में सुख, समृद्धि आती है. मृत्यु के बाद व्यक्ति को स्वर्ग में स्थान मिलता है. उसे नरक की यातनाओं को नहीं झेलना पड़ता है. भगवान श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को सभी एकादशी व्रतों के महत्व और उसकी विधि के बारे में बताया था.सफला एकादशी की व्रत एवं पूजा विधि, पूजा मुहूर्त और पारण समय.

Ads

सफला एकादशी 2022 मुहूर्त

पौष कृष्ण एकादशी तिथि की शुरूआत: आज, सोमवार, तड़के 03 बजकर 32 मिनट से

Ads

पौष कृष्ण एकादशी तिथि की समाप्ति: कल, मंगलवार, तड़के 02 बजकर 32 मिनट पर

सफला एकादशी पूजा का समय: सुबह 07 बजकर 09 मिनट से सुबह 08 बजकर 26 मिनट तक, फिर 09 बजकर 43 मिनट से सुबह 11 बजकर 01 मिनट तक

सफला एकादशी पारण समय: कल, सुबह 08 बजकर 05 मिनट से सुबह 09 बजकर 13 मिनट तक

सफला एकादशी व्रत और पूजा विधि
1. आज प्रात: स्नान के बाद साफ वस्त्र पहन लें. उसके बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें. फिर सफला एकादशी व्रत और पूजा का संकल्प करें.

Ads

2. शुभ मुहूर्त में आज एक पीले रंग की चौकी पर भगवान श्रीनारायण की मूर्ति या तस्वीर को स्थापित कर दें. वहां कलश को विधि विधान से स्थापित करें.

3. अब आप भगवान श्रीनारायण को सबसे पहले पंचामृत से स्नान कराएं और वस्त्र अर्पित करें. फिर चंदन, अक्षत्, हल्दी, सुपारी, दूर्वा, पान का पत्ता, तुलसी के पत्ते, गुड़, चने की दाल, नैवेद्य, धूप, दीप आदि अर्पित करें.

Ads
यह भी पढ़े :  Astro Tips : जानें कौन सी 4 राशि वाले रिश्ते निभाने में ज्यादा कामयाब नहीं हो पाते हैं.

4. इस दौरान आप ओम नमो भगवते वासुदेवाय या अन्य विष्णु मंत्र का उच्चारण करते रहें. फिर आप सफलता एकादशी व्रत कथा, विष्णु चालीसा, विष्णु सहस्रनाम आदि का पाठ करें. पूजा का समापन श्री विष्णु जी की आरती से करें.

5. दिन भर फलाहार रहते हुए व्रत करें. शाम को संध्या आरती और पूजन करें. रात्रि के समय में जागरण करें. उसके अगली सुबह स्नान करने का बाद पूजन करें.

Ads

6. पारण वाले दिन किसी ब्राह्मण को दान और दक्षिणा दें. फिर पारण के समय में भोजन ग्रहण करके व्रत को पूरा करें. पारण से पूर्व भगवान विष्णु से प्रार्थना करें कि वे आपके पापों को नष्ट करें और अपने श्री चरणों में स्थान दें. अपनी कृपा परिवार पर बनाए रखें.

Ads