Remote Control Is Not Working Properly : पहले कर लीजिए 2 काम रिमोट को खराब समझकर फेंकने से फिर चलने लगेगा नए सा बच जाएंगे आपके पैसे.

आज कल ज्यादातर होम एप्लायंस के साथ रिमोट कंट्रोल मिलता है. ऐसे में आप उन्हें आसानी से बैठे-बैठे ओपरेट सकते हैं. हालांकि, कई बार होम अप्लायंसेज के रिमोट कंट्रोल काम करना बंद कर देते हैं, जिससे आपको काफी परेशानी होती है. आमतौर पर रिमोट के काम न करने पर हम उसकी बैटरी बदलते हैं. ऐसे में कई बार रिमोट फिर से काम करने लगते हैं, लेकिन यह तरकीब हर बार काम नहीं आती है. इस स्थिति में आपके सामने नया रिमोट खरीदने के अलावा कोई भी ऑप्शन नहीं बचता है.

Ads Ads

अगर आपके घर में भी मौजूद किसी एप्लायंस का रिमोट खराब हो गया है और नई बैटरी डालने के बाद भी वह ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो आज हम आपको ऐसे तरीके बताए जा रहे हैं जिनकी बदौलत आप खराब हो चुके इन रिमोट कंट्रोल को दोबारा से ठीक कर सकते हैं और इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.

बैटरी पोर्ट को करें साफ
जहां पर रिमोट कंट्रोल की बैटरी लगाई जाती है वहां पर कई बार इतनी ज्यादा गंदगी जमा हो जाती है कि जब आप बैटरी लगाते हैं तो यह ठीक तरह से काम नहीं करती या फिर एडजेस्ट नहीं होती है और इसकी वजह से पावर सप्लाई रिमोट पर नहीं जाती है जिससे रिमोट ठीक तरह से काम नहीं करता है.

Ads Ads

ऐसे में जरूरी है कि आप बैटरी पोर्ट को करें साफ 1 से 2 हफ्तों के बीच साफ करते रहें, जिससे रिमोट अच्छी तरह से काम करता रहे और आप बिना किसी परेशानी के इन्हें लगातार इस्तेमाल करते रहें.

यह भी पढ़े :  Money Career Horoscope : 7 October 2022 : धन और करियर के मकर राशि के लिए लाभ का दिन, जानें अपना भविष्यफल.

नमी से बचाना है जरूरी
कई बार नमी की वजह से बैटरी कोर्ट में मौजूद स्प्रिंग और मेटल प्लेट्स पर कार्बन या जमा हो जाता है जिसकी वजह से बैटरी की पावर रिमोट में नहीं पहुंचती है और यह अच्छी तरह से काम नहीं करता है या फिर बिल्कुल ही काम करना बंद कर देता है.

अगर आपके रिमोट में भी नमी आ गई है, तो सबसे पहले उसे रेगमार या फिर किसी टिशू पेपर से अच्छी तरह से साफ करें, जिससे कार्बन रिमोट से पूरी तरह से बाहर निकल जाए. इसके बाद आप उसे इस्तेमाल कर सकते हैं. नमी साफ हो जाने का बाद आपका रिमोट अच्छे से काम करने लगता है.

Ads Ads