NUMEROLOGY : इन तारीखों पर जन्‍मे लोगों की मैरिड लाइफ में बनी रहती हैं समस्‍याएं, खासियतें भी जानें.

कुछ मूलांक वाले लोग हमेशा अपने राज को राज रखना ही पसंद करते हैं. इतना ही नहीं वे इतने रहस्‍यमयी स्‍वभाव के होते हैं कि इन्‍हें समझ पाना लगभग नामुमकिन होता है.

ज्‍योतिष की तरह अंक ज्योतिष भी जातक का आचार-व्‍यवहार और भविष्‍य बताता है. इसकी जानकारी जातक के मूलांक से मिलती है. व्‍यक्ति की जन्‍म तारीख के जोड़ को ही उसका मूलांक कहते हैं. जैसे किसी व्‍यक्ति का जन्‍म 15 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक 6 होगा. न्‍यूमेरोलॉजी में 1 से लेकर 9 मूलांक तक के स्‍वामी ग्रह और उनके व्‍यक्ति पर पड़ने वाले असर के बारे में बताया गया है. आज हम जानते हैं कि मूलांक 8 वाले जातकों में क्‍या खास बातें होती हैं और उनका भविष्‍य कैसा रहता है. जो भी जातक किसी भी महीने के 8, 17 या 26 तारीख को जन्‍मे हैं उनका मूलांक 8 होगा.

Ads Ads

रहस्‍यमयी होते हैं मूलांक 8 वाले लोग
मूलांक 8 के स्‍वामी शनि हैं. इस मूलांक वाले लोग रहस्‍यमयी स्‍वभाव के होते हैं. वे कब क्‍या कर बैठे हैं, इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता है. उनके मन में चल रही बातों को समझ पाना या इन लोगों को ही पूरी तरह समझ पाना लगभग नामुमकिन होता है. इन लोगों के दोस्‍त भी बहुत कम होते हैं और ये अपने सीक्रेट भी कभी किसी को नहीं बताते हैं. वहीं इनकी चाल-ढाल ऐसी होती है कि भीड़ में भी अलग नजर आ जाते हैं.

मैरिड लाइफ में आती हैं मुश्किलें
वैसे तो बहुत कम लोग ही ऐसे होते हैं जिनकी मैरिड लाइफ हमेशा अच्‍छी चले लेकिन कुछ लोगों की मैरिड लाइफ में अक्‍सर ही समस्‍याएं बनी रहती हैं. मूलांक 8 वाले जातक भी इन्‍हीं में से एक हैं. इन लोगों की लव लाइफ भी ज्‍यादा दिनों तक नहीं टिकती है. इसके अलावा इनकी शादी में देर भी होती है. शादी के बाद भी इनके आलस, जिद, ईगो और राज छिपाने की वजह से शादी में मुश्किलें आती रहती हैं.

Ads Ads
यह भी पढ़े :  Dhanteras 2022 : धन की देवी नहीं छोड़ेंगी साथ धनतेरस पर झाड़ू ही नहीं 10 रुपये की ये चीज भी चमका सकती है भाग्य.

लोहे के काम या इंजीनियरिंग में बनाते हैं करियर
मूलांक 8 वाले जातक आमतौर पर इंजीनियरिंग, इलेक्‍ट्रानिक्‍स से जुड़े क्षेत्रों में अपना करियर बनाते हैं. यदि बिजनेस में जाएं तो लोहे से जुड़ी चीजों, कंस्‍ट्रक्‍शन मटेरियल में खूब सफल होते हैं. इस मूलांक के लोग तंत्र-मंत्र, ज्‍योतिष में भी निपुण हो सकते हैं. वहीं सरकारी नौकरी में जाएं तो आमतौर पर पुलिस या सेना में खूब सफलता पाते हैं. भाग्य वृद्धि के लिए उन्‍हें रोजाना गणपति की पूजा करनी चाहिए और गरीबों-जानवरों को भोजन खिलाना चाहिए.

Ads Ads