Money Career Horoscope : 5 October 2022 : आर्थिक राशिफल : धनु राशि वालों के खूब होंगे खर्चे, दशहरा पर इन राशियों को लाभ.

आज के दिन भाग्‍य के सितारे कह रहे हैं कि कर्क राशि वालों को आज किसी मामले में अतिरिक्‍त धन की जरूरत पड़ सकती है। वहीं तुला राशि वाले आज घर की डेकोरेशन पर इतना खर्च कर देंगे कि त्‍योहार से पहले ही उनका बजट गड़बड़ा सकता है। देखें इस मामले में आपके सितारे क्‍या कह रहे हैं।

Ads

मेष राशि : बजट बनाकर काम करें
मेष राशि के लोगों के लिए आज का दिन लाभ देने वाला है। शाम के समय कुछ गेस्ट और पारिवारिक मित्र पड़ोसी आपके घर का रूख करके आपका काम काफी बढ़ा सकते हैं और आपको आज काफी व्‍यय का भी सामना करना पड़ सकता है। बेहतर होगा कि अपना बजट बनाकर काम करें और सभी काम समय से पूरे करें।

वृष राशि : आपके काम की तारीफ होगी
वृष राशि के लोगों को परिवार के लोगों से सहयोग प्राप्‍त होगा और भाग्‍य आपका साथ देगा। आज समाज में आपकी पहचान बढ़ेगी और लोग आपके काम की तारीफ करेंगे। आज त्‍योहार का मौका है और परिवार के लोगों के साथ आप शॉपिंग करने जा सकते हैं।

Ads

मिथुन राशि : आज एक साथ कई काम निपट जाएंगे
बुधवार का दिन आपके लिए एक नहीं बल्कि अनेक प्रकार के कार्यों को निपटाने वाला हो सकता है। आमतौर पर आपकी नींद ही पूरी नहीं हो पाती है। आप मीडिया या सार्वजनिक सेवा से जुड़े हैं तो बिजनस पार्टी में जाना भी आपके लिए जरूरी हो सकता है।

कर्क राशि : आपको भाग्‍य का साथ प्राप्‍त होगा
कर्क राशि के लोगों के लिए आज का दिन सुख शांति से काम करने वाला है और आपको भाग्‍य का साथ प्राप्‍त होगा। आज के दिन जहां कई काम एक साथ निपटाने होंगे वहां अपने बॉस की सेवा में भी हाजिर होना पड़ सकता है। अपने कागजातों को पूरा रखें। आज आपको किसी मामले में धन की जरूरत पड़ सकती है।

यह भी पढ़े :  Aaj Ka Rashifal : 18 October 2022 : धनु राशि वालों को आज व्यवसाय में किसी परिवर्तन को लेकर सुखद समाचार की प्राप्ति होगी, जानें अन्‍य राशियों का हाल.

सिंह राशि : वाहन खरीद की ख्‍वाहिश हो सकती है पूरी
सिंह राशि के लोगों के लिए आज का दिन लाभ प्राप्ति का है। यदि किसी सेवा सेक्टर में कार्यरत हैं तो हो सकता है कि कुछ ऑफिशल व्‍यस्‍तता भी आपको हो सकती है। हो सकता है आज आपकी वाहन खरीद की ख्‍वाहिश भी पूरी हो जाए।

कन्या राशि : घर की डेकोरेशन में ध्‍यान देंगे
हमेशा ही बुधवार का दिन आपके लिए काफी व्‍यस्‍तता वाला होता है और आज भी ऐसा ही कुछ होने जा रहा है। आज आपको कुछ जरूरी काम करने पड़ सकते हैं। मकान की मरम्मत हो या घर की डेकोरेशन के लिए कोई जरूरी साजोसामान की शॉपिंग, सब तरफ आपको देखना पड़ता है।

Ads

तुला राशि : व्‍यापारियों को विशेष लाभ
बुधवार के दिन आपको हमेशा ही अधिक काम करना पड़ता है। आपके दोस्तों प्रियजनों की शिकायत भी यही रही कि आप उनके घर पर नहीं मिलते हैं उनके बुलाने पर भी स्वयं गायब हो जाते हैं। आज उन सबकी शिकायत दूर हो सकती है। आज का दिन व्‍यापारियों के लिए भी काफी लाभ वाला हो सकता है।

वृश्चिक राशि : भाग्‍य आपके अनुकूल है
आज का दिन आपके लिए काफी चिंता और व्‍यस्‍तता वाला रहेगा। घर के किसी सदस्य के लिए भी आपको कुछ खरीदना पड़ सकता है। आज आपको दोस्‍तों की तरफ से किसी जरूरी काम में मदद प्राप्‍त हो सकती है और भाग्‍य आपके अनुकूल है।

Ads

धनु राशि : फालतू पैसे खर्च न करें
आज के दिन आपके कंधों पर काफी सारा काम रहेगा और आज आपको घर के रखरखाव में भी काफी मदद करनी पड़ेगी। अभी आप ऐसे दिन को बर्बाद नहीं करना चाहते हैं और आपके लिए कुछ जरूरी काम आ सकते हैं। जिम पार्लर आदि जाना हो सकता है और व्यय का भी ध्यान रखें। इस वक्‍त फालतू पैसे खर्च करना आपके लिए ही नुकसानदेह हो सकता है।

यह भी पढ़े :  Aaj Ka Panchang : 02 मई 2022 : सोमवार को करें महाकाल की उपासना, जानें शुभ-अशुभ समय एवं राहुकाल.

मकर राशि : शुभ अवसर आपको प्राप्‍त हो सकते हैं
मकर राशि के लोगों के लिए आज का दिन शुभ है और आपको लाभ देगा। कुछ शुभ अवसर आपको प्राप्‍त हो सकते हैं। आप व्यावसायिक अवसर का पूरा लाभ उठाना तो जानते हैं परन्तु कुछ वरिष्ठ अधिकारी आपको इस दिन ड्यूटी पर भी बुला सकते हैं। मन मारकर न रहें और सभी कार्यों को पूरा करें।

Ads

कुंभ राशि : कुछ नए अवसर प्राप्‍त होने की उम्‍मीद
यदि आप किसी हल्के फुल्के रोजगार से सम्बद्ध हैं तो फिर आज आपका भाग्‍य साथ है और आपको कुछ नए अवसर प्राप्‍त होने की उम्‍मीद है। सुबह से ही किसी चहेते के फोन कॉल से आपको शुभ समाचार प्राप्‍त होने की उम्‍मीद है। आपका दिन शुभ बीतेगा और भाग्‍य साथ देगा।

मीन राशि : बजट में रहकर खर्च करें
मीन राशि के लोगों का दिन आज सुख से बीतेगा और आपको भाग्‍य का साथ भी प्राप्‍त होगा। आज बुधवार को घर पर बैठना आपके लिए बोरियत हो सकता है। आजकल घर से निकलकर किसी बार रेस्तरों में बैठकर कुछ खाना पीना भी आपके खर्च को बढ़ा सकता है। बजट में रहकर खर्च करें।

Ads