Ice Build Up In Your Freezer Check Simple Tips : 5 टिप्स करें फॉलो अब फ्रीजर में बार-बार नहीं बनेगा बर्फ का पहाड़ पड़ोसी भी आकर पूछेंगे तरीका.

आजकल लगभग हर घर में फ्रिज का इस्तेमाल होता है. गर्मियों के दिनों में इसकी जरूरत ज्यादा बढ़ जाती है. सब्जियों को रखने और आइस क्यूब बनाने से लेकर कई कामों के लिए फ्रिज का उपयोग किया जाता है. लेकिन, कई बार कम केयर या कुछ खराबी की वजह से फ्रीजर में बार-बार बर्फ जमने लगता है. कई बार यहां बदबू भी आने लगती है. हालांकि, ऐसा पुराने फ्रिज में ज्यादा होता है. लेकिन, अगर ऐसा नए फ्रिज में हो रहा है तो इसमें आपकी गलती हो सकती है.Ref

फ्रिज बार-बार ना खोलें: फ्रीजर में जरूरत से ज्यादा बर्फ जमने की वजह नमी होती है. ऐसे में फ्रिज में ज्यादा नमी को रोकने के लिए कम ही बार इसे खोलें. क्योंकि, दरवाजा खोलते ही गर्म हवा अंदर की तरफ जाती है और ये अंदर की ठंडी हवा के साथ मिलकर नमी पैदा करती है और बाद में यही बर्फ में बदल जाती है.

फ्रीजर को सही तापमान पर रखें: फ्रीजर में बर्फ को जमने से रोकने के लिए यह सुनिश्चित करें कि फ्रीजर का तापमान -18 डिग्री सेल्सियस पर सेट हो. अगर आपका फ्रीजर इस तापमान से ऊपर सेट है, तो इसे कम करें. वरना आपको परेशानी होती रहेगी.

फ्रीजर को भरकर रखें: कोशिश करें कि फ्रीजर में हमेशा ज्यादा सामान रखा रहे. क्योंकि, खाली जगह में नमी बनती है और बाद में बर्फ बन जाता है.

​​डिफ्रॉस्ट ड्रेन की करें सफाई: ज्यादातर फ्रिज में नीचे की तरफ एक नली होती है. ये पानी को बाहर निकालने का काम करती है. अगर ये बंद हो जाए तो फ्रिज में बर्फ जमने लगती है. ऐसे में इसे नियमित रूप से साफ करना बहुत जरूरी होता है.

यह भी पढ़े :  SHANI DOSH : शनि के प्रकोप से बचने के लिए खास है 25 दिसंबर, छोटा सा उपाय करेगा बड़ा चमत्‍कार.

कंडेंसर कॉइल की करें सफाई: फ्रिज में पीछे की तरफ एक कॉइल का सेट होता है. इसे ही कंडेंसर कॉइल कहा जाता है. यही फ्रिज को ठंडा रखने में मदद करता है. जब ये गंदे हो जाते हैं तब आपका फ्रिज ठीक तरीके से काम नहीं करता है, ऐसे में इसकी सफाई जरूरी है.