Hanuman Chalisa Upay : सभी प्रकार के दोष से छुटकारा पाएं हनुमान चालीसा के इन उपायों से.

Hanuman Chalisa Upay : हिंदू धर्म में मंगलवार दिन को बहुत ही महत्वपूर्ण दिन माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन हनुमान जी की उपासना का विधान है। शास्त्रों में बताया गया है कि मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा करने से और हनुमान चालीसा का पाठ करने से मनुष्य को रोग, दोष एवं भय से मुक्ति मिल जाती है। साथ ही जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इसके साथ शास्त्रों में हनुमान चालीसा से जुड़े कुछ ऐसे उपाय भी बताए गए हैं, जिन्हें करने से व्यक्ति को बहुत लाभ मिलता है।

Ads Ads

मंगलवार के दिन जरुर करें ये उपाय (Mangalwar Upay Hanuman Chalisa)
मंगलवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान ध्यान करें और मन से सभी नकारात्मक भावनाओं को दूर कर दें। इसके बाद तिल के तेल में सिंदूर मिलाकर एक मिश्रण तैयार करें और उस मिश्रण को हनुमान जी के पूरे शरीर पर लगाएं।

इस क्रिया के बाद एक नारीयल पर सिंदूर से स्वास्तिक बनाकर हनुमान जी को अर्पित करें और पीपल के 11 पत्तों पर सिंदूर से श्री राम लिखकर हनुमान जी को अर्पित करें।

Ads Ads

बताया गया है कि हनुमान जी को तुलसी का पत्ता बहुत प्रिया है। इसलिए मंगलवर के दिन उनके चरणों में तुलसी के पत्ते पर सिंदूर से श्री राम लिख कर अर्पित करें।

ऐसा करने के बाद बजरंगबली को पान का पत्ता और लड्डू का भोग लगाएं। भोग अर्पित करने के बाद हनुमान जी के मंत्रों का जाप करें और फिर 1, 5, 7 या 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।

अंत में मन ही मन अपनी मनोकामनाएं दोहराएं और हनुमान जी की आरती का पाठ करें और उसके बाद प्रसाद को परिवार के सदस्यों में बांट दें।

Ads Ads