EMERALD INCREASE LUCK : इन लोगों को ‘पन्ना’ पहनना है शुभ, बिजनेस और नौकरी में भी होती तरक्की.

रत्न ग्रहों के अशुभ प्रभाव को खत्म कर भाग्य में वृद्धि कराता है. जिस प्रकार शनि दोष के लिए नीलम रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है. उसी तरह बुध ग्रह के दोष को खत्म करने के लिए पन्ना पहना जाता है.

ज्योतिष में रत्न को खास बताया गया है. हर ग्रह का अपना अलग-अलग रत्न होता है. रत्न ग्रहों के अशुभ प्रभाव को खत्म करते हैं. जिससे तरक्की में आ रही बाधा दूर होती है. जिस प्रकार शनि के लिए नीलम रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है, उसी तरह बुध ग्रह के दोष के प्रभाव को खत्म करने के लिए पन्ना पहनने की सलाह दी जाती है. पन्ना मिथुन और कन्या राशि के लिए शुभ माना गया है. इसे धारण करने से भाग्य में वृद्धि होती है. साथ ही बिजनेस और नौकरी में तरक्की में चार चांद लगाता है.

Ads Ads

बुध ग्रह होता है मजबूत :
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पहनने से कुंडली का बुध ग्रह मजबूत होता है. जिससे इंसान की बुद्धि तेज होती है. इसके अलावा तार्किक क्षमता में भी इजाफा होता है. साथ ही साथ बोलने की क्षमता में भी निखार आता है. पन्ना पहनने से पढ़ाई-लिखाई और रिसर्च के क्षेत्र में भी अपार सफलता मिलती है. पन्ना धारण करने से इंसान का व्यवहार अच्छा रहता है. स्किन से रिलेटेड बीमारियों के लिए भी पन्ना अच्छा होता है. मन की चंचलता को दूर करने के लिए भी पन्ना पहना जाता है. इतना ही नहीं, मिर्गी के मरीज के लिए भी पन्ना पहनने की सलाह दी जाती है. क्योंकि यह मिर्गी के दौरे से बचाता है.

यह भी पढ़े :  Chaitra Navratri 2022 : जानिए चैत्र नवरात्रि पर माता किस पर सवार होकर आएगी घोड़े या भैंस पर.

मिथुन और कन्या राशि के लोगों के लिए पन्ना है शुभ
कुंभ, तुला, वृषभ, मिथुन, मकर और कन्या लग्न के लोगों को पन्ना पहनना शुभ होता है. इसके अलावा मिथुन और कन्या राशि के लोग भी इस रत्न के पहन सकते हैं. जिनकी कुंडली में अशुभ ग्रहों का योग है, उन्हें पन्ना धारण नहीं करना चाहिए. पन्ना को चांदी में बनवाकर हाथ की सबसे छोटी उंगली में पहनना चाहिए. इसके अलावा इसे हरा धागा या चांदी की चेन में बनवाकर पहनना चाहिए. पन्ना पहनने के लिए बुधवार का दिन शुभ होता है. बुधवार के दिन सुबह गाय के कच्चे दूध और गंगाजल से पन्ना को शुद्ध करें. इसके बाद बुध के मंत्र की तीन माला जाप करें. फिर पूरब या उत्तर की ओर मुंह करके इसे पहनें. बुध का वैदिक मंत्र ‘ॐ बुं बुधाय नमः’ है.

Ads Ads
Ads Ads