Daily Love Rashifal : 17 October 2022 : जानिए आपके प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा दिन.

लव राशिफल (Daily Love Rashifal)
पढ़ें चंद्र राशि पर आधारित लव राशिफल (Daily Love Rashifal) और जानें प्रेम जीवन के लिहाज से कैसे गुजरेगा दिन। यह दैनिक प्रेम राशिफल चंद्रमा की गणना पर आधारित है। आप लव राशिफल के माध्यम से अपने प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन से जुड़ी भविष्यवाणी को जान सकते हैं। प्रेम और वैवाहिक जीवन में जो जातक एक-दूसरे से प्रेम के बंधन में बंधे हुए हैं चंद्र राशि की गणना के आधार पर रोज होने वाली वार्ता के संबंध में भविष्यवाणी की जाती है। जैसे दिन विशेष में प्रेमी-प्रेमिका के बीच दिन कैसा रहेगा,

Ads

एक दूसरे के प्रति आपसी रिश्ता मजबूती की ओर बढ़ेगा या फिर किसी तरह की रुकावट आने वाली है इस सबके बारे में संकेत मिल जाता है। वहीं जो जातक वैवाहिक जीवन में है उनके लिए दिन कैसा रहने वाला होगा, जीवनसाथी के प्रति संबंध पहले से मजबूत होगा या किसी तरह का मनमुटाव तो नहीं होगा आदि के संकेत मिल जाते हैं। तो आइए दैनिक लव राशिफल के माध्यम से जानते हैं सभी 12 राशि के जातकों के लिए कैसा बीतेगा पूरा दिन…

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope): आपके भीतर एक अच्छा प्रेमी होने की बहुत अच्छी संभावित क्षमताएं हैं। लेकिन अपने गुस्से का उपयोग साथी पर ना करें बल्कि उसका उपयोग रिलेशनशिप बनाने में अधिक करें। अच्छा प्रेमी बनने के लिए आप आज प्रयास करें तो दिन बेहतर बना रहेगा।

Ads

वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope): आपको परिवर्तन पसंद नहीं है इसलिए एक बार स्थापित हुई रिलेशनशिप में आप ऊर्जा भरने का प्रयास ही नहीं करते हैं। आज आप पहल करेगें तो आपका साथी पूर्ण रुप से आपका साथ देगा। आपको दिन में जब मौका मिले तब अपना कमाल दिखाएँ यह न सोचें कि यह जगह कौन सी है आदि बातें।

यह भी पढ़े :  Paush Purnima 2022 : जानें कब हैं पौष पूर्णिमा की तिथि चंद्रोदय समय और महत्व.

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope): आपको चुप बैठना कतई पसंद नहीं है। इसलिए आप दिन भर में पता नहीं कितनी ही मैसेज अपने प्रेमी को भेज देते हैं। इन्हीं मैसेज की वजह से आप सदा प्रफुल्लित भी रहते हैं। बातचीत करते करते आज आप काफी जोश से भर सकते हैं और प्रेमी के साथ रोमांस में बिजी रह सकते हैं।

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope): आपका प्रेमी यदि किसी काम से व्यस्त है अथवा उसका मूड आज केवल टी वी देखने का है तब आपको उसे परेशान नहीं करना चाहिए अन्यथा आपके अपने मूड पूरी तरह से बिगड़ सकता है। आप कुछ देर खामोशी से उसका साथ देने का प्रयास करें तो वह रोमांटिक हो जाएगा। इसलिए धीरज बड़ी चीज है।

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope): प्रेमी को खुश करने के लिए आज आप उसे शॉपिंग पर ले जा सकते हैं। प्रेमी को आप बताएँगे नहीं और उसके लिए यह सरप्राईज भी हो सकता है। उसकी मनपसंद चीजों की खरीददारी कराकर आप उसका हृदय जीत सकते हैं। प्रेम संबंधों में आपको एडवंचर बहुत पसंद होता है और आज कुछ ऎसा ही कर सकते हैं।

Ads

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope): प्रत्यक्ष ना सही, अप्रत्यक्ष रुप से आप अपने मन की बात प्रेमी के सामने जाहिर कर ही देगें लेकिन शायद ही आज मुलाकात हो सकें। मुलाकात ना होने की स्थिति में आप अत्यधिक परेशानी का अनुभव करने के साथ भावनात्मक रुप से आप कमजोर भी पड़ सकते हैं।

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope): पिछले सभी गिले शिकवे भुलाकर आप साथी के साथ सदभावना से रहना चाहेगें और अपनी रात को रंगीन बनाने के सभी इंतजाम भी आप कर सकते हैं।

Ads
यह भी पढ़े :  Rashifal Today : 17 July 2022 आज का राशिफल : ग्रहों की स्थिति में बड़ा बदलाव जानें कैसा रहेगा आपकी राशि पर प्रभाव.

वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope): दिन भर प्रेमी से मिलन के सपने बुन सकते हैं और उनके पूरे होने के चक्कर में दिन लंबा और खिंचता हुआ सा महसूस हो सकता है। अपनी भावनाओं को बस थोड़ा सा थामकर रखें क्योंकि प्रेमी से मिलते ही सारे इमोशन्स रोके ना रुकेगें।

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope): आपकी रिलेशनशिप में आज कुछ रुकावटे आने की संभावना बन रही है। आप थोड़ा सा सतर्क होकर रहें और यदि कुछ बात हो भी जाती है तब उसे अनदेखा कर के आगे बढ़ना ही आपके सबंधों को बचा सकता है।

Ads

मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope): आज दोनों के मध्य मतभेद पैदा होने की नौबत आ सकती है। आप दोनों ही अपने-अपने तर्क पर अड़े रह सकते हैं और एक-दूसरे की बात को बराबर काटने का प्रयास कर सकते हैं। कुल मिलाकर आपके लिए आज का दिन अच्छा नही कहा जा सकता है।

कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope):आप साथी से प्रेम तो बहुत करते हैं लेकिन उसका दिखावा कभी नहीं करते हैं। यही बात कभी कभी आपका प्रेमी पकड़ कर बैठ जाता है। दो शब्द प्रेम के अपने मुंह से कह देगें तो प्रेमी जीवन थोड़ा और निखर उठेगा।

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope): आप बहुत ही खुले विचारों वाले तथा दिमाग से परिपक्व व्यक्ति है। आपका प्रेमी आपके इस स्वभाव को बखूबी जानता भी है लेकिन फिर भी उसे आपका दूसरों से हंसकर बात करना नापसंद हो सकता है । इसीलिए थोड़ा ध्यान रखने की आवश्यकता है।

Ads